आयोग्य टेक्रीशियन के सहारे चल रहा पैथोलॉजी लैब

 आयोग्य टेक्रीशियन के सहारे चल रहा पैथोलॉजी लैब


बालाघाट। जिले में जितने भी पैथोलॉजी लैब संचालित हो रहे हैं। उनकी जांच करने वाला कोई भी सक्षम चिकित्सक नहीं है जिसे बायोकेमिस्ट टेक्रोलिशन के द्वारा जांच रिपोर्ट दे दी जाती है जो कि अधिकृत नहीं है। शासन प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के माफियाओं के खिलाफ अभियान यदि पैथोलॉजी लैब संचालित करने वालो के खिलाफ अभियान चलाया जाता है तो भारी संख्या में पैथोलॉजी लैब बंद हो जायेगी, किन्तु इस ओर शासन प्रशासन द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है।
ये होनी चाहिये पात्रता
मेडिकल रूल्स के अनुसार पैथोलॉजी लैब चलाने के लिये एम.बी.बबी.एस. और एम.डी.(पैथोलॉजी) डिग्रीधारी होना चाहिये। इसमें भी एम.बी.बी.एस. डिग्रीधारी के द्वारा अपने क्लीनिक में अपने मरीजो के लिये रूटीन टेस्ट के तौर पर शुगर, खून एवं पेशाब की जांच कर सकता है किन्तु जिले में एम.बी.बी.एस. की डिग्रीधारी तो दूर की बात रही मात्र टेक्नेशियन और बायोकेमिस्ट के द्वारा जांच कर जांच रिपोर्ट दे दी जा रही है। जो कि अवैधानिक है और टैस्ट कराने वाले मरीजो के साथ धोखाधड़ी भी है। रहा सवाल एम.डी.(पैथो) डिग्रीधारी का तो मात्र जिले में सरकारी जिला चिकित्सालय में पदस्थ दो ही चिकित्सक हैं जो निजी पर जांच नहीं कर सकते उन्हें शासन द्वारा सरकारी अस्पताल में भर्ती या उपचार के लिये आये मरीजो का परीक्षण करने के लिये रखा है। नीजि तौर पर देखा जाये तो वर्तमान में जिले में मात्र एक ही चिकित्सक एम.बी.बी.एस.एम.डी.(पैथो) डॉ उमंग बघेल हैं जो पैथोलॉजी लैब संचालित करने के लिये सक्षम हैं किन्तु विडम्बना इस बात की है कि जिले मुख्यालय सहित अन्य जगहों पर जितने भी क्लिीनिक और नर्सिंग होम संचालित कर रखे हुये हैं उनमें पैथोलॉजी में एमडी तो दूर की बात रही एमबीबीएस डिग्रीधारी तक भी जांच करने वाले नहीं है और वे टेक्रेशियन और बायोकेमिस्ट के सहारे जांच रिपोर्ट दे रहे हैं जो मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
पैथोलॉजी सिर्फ एम.डी.(पैथो)और डि.पी.सी.ही संचालित कर सकता है। एमबीबीएस चिकित्सक सिर्फ अपने मरीजों की रूटीन जांच कर सकता है, जो पैथोलॉजी बायोकेमिस्ट और टेकनेशियन के सहारे चल रहे हैं वे अवैध है अगर ऐसी कोई शिकायत मिलती है तो वे निश्चित जांच करवायेंगे।
डॉ मनोज पांडे
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.