बिगाड़ रहे नगर की सूरत, जिम्मेदारों का नहीं है कोई ध्यान
बालाघाट। नगर के विभिन्न चौक चौराहे व गलियां इन दिनों अवैध होर्डिग्स लगाने की उचित नियमावली होने के बाद भी जिम्मेदारों का अब तक इस पर कोई ध्यान नहीं है जिसके चलते आए दिनों नगर में अवैध होर्डिग्स लगाने का कारोबार जमकर फल फूल रहा है और लोग जहां मन आए वहां अवैध होर्डिग्स लगाकर नगर की सूरत बिगाडऩे का काम कर रहे हैं नगर के विभिन्न चौक चौराहों व मुख्य मार्गो पर अवैध होर्डिग्स लगाने से न सिर्फ नगर की सूरत बिगड़ रही है बल्कि यातायात प्रभावित होने के साथ-साथ नगरपालिका को राजस्व का भी नुकसान उठाना पड़ रहा है बावजूद इसके भी जिम्मेदार इस पर चुप्पी साधे हुए हैं और नगर की बिगड़ रही इस व्यवस्था पर जिम्मेदार अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। नगर के लोगों के साथ जनप्रतिनिधियों से जुड़े लोग ही शहर की सूरत को बिगाड़ रहे है। चाहे कोई धार्मिक आयोजन हो या सांस्कृतिक कार्यक्रम या फिर राजनीतिक आयोजन हो नगर में बगैर अवैध होर्डिगों के आज कल कोई भी आयोजन पूरे नही हो रहे है इन दिनों पूरा शहर जनप्रतिनिधि सहित अन्य आयोजनों के अवैध होर्डिग्स से पट जाता है। ऐसे में शहर की बिगड़ती सूरत को संवार कर इन्हें लगाने वालों पर अंकुश लगाने वाले जिम्मेदार अधिकार दफ्तरों में बैठकर आराम फरमा रहे है। वही नगर में अवैध होर्डिग्स लगाने वालों या लगवाने वालों पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है।
जहाँ मन किया वहाँ टँगा दी होर्डिग
नगर में होने वाले किसी भी आयोजन के पूर्व से ही शहर में हर तरफ थोड़ी दूरी पर होर्डिग्स, बैनर, पोस्टर लगे नजर आने लगते है। होर्डिग्स से बिगड़ रही शहर की सूरत को संवारने का जिम्मा वैसे तो नगर पालिका का है लेकिन जिम्मेदारों का ध्यान नही देने से जिसका मन करता वह अपने नाम का होर्डिग चौराहों पर लगा देता है। बाद में यह होडिग हर पल हादसों को न्यौता देते नजर आते है। यही कारण है कि अब इन होर्डिग से परेशान होकर सरकार ने भी इन पर कार्यवाही का मन बना लिया है।
अवैध होर्डिग्स दे रहे हादसों का न्यौता
चौराहों से गुजरते वक्त राहगीरों का ध्यान न भटके और चारों ओर से आने वाली गाडिय़ा स्पष्ट रूप से दिखाई दे, इसके लिए चौराहों से 15 मीटर दूर होर्डिग लगाने का प्रावधान है, लेकिन शहर के अधिकांश चौराहे होर्डिग से पटे है। बेतरतीब ढंग से लगे ये होर्डिग न सिर्फ शहर की सूरत बिगाड़ रहे है, बल्कि निगम को लाखों के राजस्व का नुकसान भी पहुंचा रहे हैं।
दिखावे तक सीमित रहता है नपा का अभियान
बात अगर नपा कार्यवही की करे तो कभी-कभी नगरपालिका ऐसे होर्डिग के खिलाफ अभियान भी चलाता है, मगर कुछ दिन बाद ही स्थिति जस की तस हो जाती है। ये है अवैध विज्ञापन सड़क को क्रास करते हुए डिवाइडर पर हइवे पर बिजली के खंभो पर, विज्ञापन के लिए प्रतिबंधित क्षेत्रो पर, निजी भूमि भवन एवं सार्वजनिक कालेज, स्कूल, मंदिर के आसपास, सर्किट हाउस रोड होर्डिग सहित अन्य जगहों पर नगर आते है।
क्या कहता है नियम
नियम के अनुसार नगर में होर्डिग्स लगाने के पूर्व नपा, की अनुमति लेना अनिवार्य है अनुमति के बगैर कोई भी व्यक्ति शहर में किसी भी प्रकार से प्रचार-प्रसार के लिए किसी भी आयोजन का बैनर, पोस्टर व होर्डिग नही लगा सकता है। उसके बाद भी शहर की बिगड़ी सूरत को अब तक संवारने का काम जिम्मेदारो द्वारा नही किया जा रहा है और लोग नगर में मनमाने तरीके से नगर में अवैध होर्डिग्स लगा रहे है। वही बात अगर मप्र आउटडोर विज्ञापन मीडिया नियम 2017 और मध्यप्रदेश के प्रावधानों की करे तो इसका खुला उल्लंघन नगर में देखने मिल रहा है बावजूद इसके भी जिम्मेदार हाथ पे हाथ धरे बैठे है। और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है।
अवैध होर्डिग्स हटाने के निर्देश दिए जा चुके है-मटसेनिया
इस पूरे मामले मुख्य नगरपालिका अधिकारी सतीश मटसेनिया ने बताया कि उनके द्वारा अवैध होर्डिग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए संबंधित शाखा प्रभारी को निर्देश दिए जा चुके हैं जो अवैध रूप से, बिना परमिशन के लगाई गई होर्डिग्स पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करेंगे। नगर की सभी होर्डिग्स को जब्त किय जाएगा। वर्तमान समय में नगर में जो होर्डिग्स लगाई गई है। वह बिना अनुमति के लगाई गई है हम उन्हें नोटिस जारी करेंगे क्योंकि उन्होंने बगैर परमिशन और बगैर राजस्व जमा किए ही होल्डिंग लगाई है अभी 2 दिन पूर्व ही हमारे द्वारा होर्डिग्स के खिलाफ कार्यवाही की गइ्र थी जिसमें नगर के विभिन्न स्थानों से अवैध होर्डिग्स को हटाया गया था वर्तमान समय में भी यही कार्यवाही की जाएगी अगर होर्डिग्स लगाने वाले नही माने तो उन पर जुर्माना कार्यवाही होगी।