रीवा इतवारी-जबलपुर चांदोफोर्ट टै्रन को हरीझंडी
बालाघाट। रेल्वे मंत्रालय द्वारा जबलपुर -नैनपुर-बालाघाट-गोंदिया ब्रॉडगेज के रास्ते दो और टे्रन चलाई जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इंतजार इस बात का है कि टे्रन चलाई जाने के लिए तारीख की घोषणा की जाए। जारी पत्र के अनुसार रीवा से इंतवारी के मध्य, जबलपुर से चांदो पोर्ट और जबलपुर-नैनपुर के मध्य एक पैंसेजर टे्रन चलाई जाने का प्रस्ताव रेल्वे बोर्ड द्वारा पारित कर दिया गया है। गौरतलब है कि वर्तमान समय में ब्रॉड गेज के रूट पर रोजाना आधा दर्जन से अधिक माल गाड़ी और सप्ताह में एक बार अप डाउन फेस्टिवल गया चेन्नई फैस्टिवल एक्सपे्रस का संचालन हो रहा है। वही इस टे्रन के शुय होने के बाद बालाघाट, मण्डला, सिवनी, जबलपुर जिले के लोगों द्वारा और अधिक टे्रन चलाए जाने की मांग लगातार बढ़ती जा रही है।
टे्रनों का निर्धारित रूट तय
रेलवे विभाग द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार रीवा इतवारी एक्सपे्रस जबलपुर चांदा फोर्ट एक्सपे्रस और जबलपुर नैनपुर पैंसेजर की समय सारणी और रूट तय कर दिया गया है जिसमें रीवा इतवरी एक्सपे्रस जबलपुर चांदा पोर्ट एक्सपे्रस प्रतिदिन चलेंगी जिसमें रीवा इतवारी एक्सपे्रस इतवारी से सुबह सात बजकर पच्चीस मिनट पर छूटेगी। जिसका स्टॉपेज सतना कटनी जबलपुर नैनपुर बालाघाट और गोंदिया तय किया गया है और यह टे्रन इतवारी गोंदिया नैनपुर जबलपुर होते हुए रीवा पहुंचेगी वापसी में यह टै्रन उसी दिन शाम को 6.30 बजे इतवारी से रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 8.30 बजे रीवा पहुंचेगी। इस टे्रन में 2 एसएलआर के साथ 18 कोच होंगे। इसी तरह जबलपुर चांदा फोर्ट एक्सपे्रस जबलपुर से सुबह 5.15 पर चंादा फोर्ट के लिए रवाना होगी जिसके स्टॉपेज मदन महल नैनपुर बालाघाट और गोंदिया तय किए गए हैं यह टे्रन चांदा फोर्ट समय अनुसार रात्रि 1.50 पर चांदो फोर्ट पहुंचेगी वापसी में यह टै्रन दोपहर 2.50 बजे वहां से रवाना होगी और रात 11.25 बजे जबलपुर आएगी। इस टे्रन में 16 कोच होंगे जिसमें 2 एसएलआर, डी+6+जीएस, +6 जीएससीजेड और 2 एसीसीजेड कोच होंगे। इसी तरह तीसरी टे्रन जबलपुर नैनपुर पैंसेजर का भी संचालन सुनिश्चित कर कार्यवाही करने के संबंधित अधिकारी को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया गया है।
टे्रनों के संचालन के लिए रेवले मंडल को भेजा गया प्रस्ताव-संतोष सिंह
दूरभाष पर चर्चा के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के सीनियर सीपीआरओ संतोष सिंह ने बताया कि जबलपुर के रास्ते नैनपुर बालाघाट गोंदिया रूट से कुछ और टे्रन चलाए जाने के लिए रैलवे मंडल को प्रस्ताव भेजा गया है अंतिम स्वीकृति मिलने के बाद ही इन टे्रनों की सूची और पूरा शेड्यूल जारी किया जाएगा।