मालगाड़ी के गुजरने से लगा लंबा जाम, राहगीर हुए परेशान
बालाघाट। बालाघाट में बायपास, रिंगरोड व ओवरब्रिज न होने के चलते वाहनों का आवागमन एक तो शहरी क्षेत्र से होता है जिससे हमेशा ही सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है वहीं जाम की स्थिति भी रोजाना निर्मित हो रही है। बता दें कि गोंदिया-बालाघाट-जबलपुर के बीच ब्राडगेज का कार्य पूर्ण होने के चलते गया-चैन्नाई एक्सप्रेस शुरु होने के साथ ही बड़ी संख्या में मालगाड़ी उत्तर व दक्षण भारत से होकर गुजरने वाली गुजरने लगी है। जिसके चलते सरेखा रेलवे फाटक व बैहर चौकी में जाम की स्थिति आम हो चुकी है। वहीं बुधवार की दोपहर गर्रा रेलवे फाटक से एक मालगाड़ी गुजरने के चलते जाम की स्थिति निर्मित हो गई।
दोनो तरफ लगी वाहनों की लंबी कतार, राहगीर हुए परेशान
बुधवार को दोपहर करीब दो बजे के आसपास बालाघाट रेलवे स्टेशन से एक मालगाड़ी गुजरी जिसके लिए गर्रा रेलवे फाटक को बंद किया गया था। इस दौरान बालाघाट के तरफ से वारासिवनी व लालबर्रा के तरफ जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई तो वहीं बालाघाट के तरफ आने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। स्थिति ये निर्मित हुई कि मालगाड़ी के चले जाने पर गेट खुल जाने के बाद भी आधा घंटे से अधिक देरी तक दोनो तरफ जाम लगा रहा और राहगीर वाहनों को निकालने के लिए परेशान होते रहे।