टैक्स जमा करो वरना घर के सामने बजेगा बाजा

 टैक्स जमा करो वरना घर के सामने बजेगा बाजा


बालाघाट। नगरपालिका परिषद बालाघाट द्वारा शहर की जनता से बार-बार अपील की जा रही है कि वह समय पर अपना संपत्ति कर और जलकर जमा करवा दे। बावजूद इसके शहर के लोग इस बात को देखते हुए नगर पालिका परिषद जमा नहीं कर रहे हैं। इस बात को देखते हुए नगरपालिका परिषद द्वारा टैक्स वसूली का नया नुस्खा निकाला गया है। टैक्स जमा नहीं करने वाले व्यक्ति के घर के आगे बाजा बजाया जाएगा।
77 फीसदी लोगों ने टैक्स जमा नहीं किया- सीएमओ
चर्चा के दौरान नगरपालिका सीएमओ सतीश मटसेनिया ने बताया कि शहर में केवल 33 फीसदी लोगों ने ही अब तक अपना टैक्स जमा करवाया है अब भी 77 फीसदी लोग ऐसे हैं जिन्होंने टैक्स जमा नहीं कराया है जिस कारण 7 करोड़ 60 लाख रूपए से अधिक की राशि वसूली जानी बाकी है यह काफी गंभीर विषय है इसलिए नगर पालिका को इस तरह का कदम उठाने मजबूर होन पड़ा। समय पर संपत्ति कर जलकर जमा नही होने से शहर के विकास कार्य रूके हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.