एमपीईबी का अलग से होगा थाना

 एमपीईबी का अलग से होगा थाना


बालाघाट। बिजली चोरी रोकने और उपभोक्ताओं से पैसे वसूली के दौरान होने वाली बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट और विवाद जैसी घटनाओं को देखते हुए मध्यप्रदेश शासन ऊर्जा सचिव द्वारा बिजली वितरण कंपनी का अलग से थाना स्थापित करने की योजना बनाई गई है। शासन के इस निर्णय से बिजली विभाग का अलग से थाना होने की स्थिति में बिजली विभाग से जुड़े मामलों मे जल्दी उचित कार्यवाही होगी साथ ही बिजली चोरी रोकने और उपभोक्ताओं से वसूली कार्य में जाने वाले अधिकारी कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा।

विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों से ऊर्जा सचिव ने मांगी जानकारी

ऊर्जा सचिव की ओर से बिजली वितरण कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। जिसमें इस बात की जानकरी मांगी गइ्र है कि थाने के लिए कितनी जमीन की आवश्यकता होगी कितना बल लगेगा और कितना मेन पावर उपयोग किया जाएगा। यही नहीं किए जिले में बीते 2 या 3 वर्षो में बिजली कर्मचारियों के साथ अभद्रता मारपीट के कितने केस दर्ज किए गए हैं। इन सारी बातों की जानकारी लेने के बाद उस जिले में आवश्यकता अनुसार एक से दो य तीन थाने बिजली वितरण कंपनी के अलग से खोले जा सकते।

विवाद के चलते नहं हो पाती थी बिजली चोरी के मामले में कार्यवाही

यह बताएं कि पूर्व में जिले के कुछ ग्राम ऐसे थे जहां पर बिजली चोरी बहुतायत में की जाती थी विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को इसकी जानकारी होने के बाद भी कार्यवाही करने नहीं जा पाते थे। यह भी है कि समय के साथ बिजली चोरी के मामलों में कमी आइ्र है फिर भी कुछ जगहों में बिजली चोरी होने की जानकारी सामने आती रहती है। निश्चित ही विद्युत विभाग के पास उनका पुलिस अमला होने की स्थिति में अधिकारी कर्मचारी किसी भी समय दबिश देकर बिजली चोरी को पकड़ सकेंगे, साथ ही जिन उपभोक्ताओं से वसूली किया जाना है उनसे वसूली में भी बढ़ोतरी होगी। शासन के इस कदम से विद्युत विभाग में राजस्व बढ़ोतरी होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।

विद्युत विभाग की थानों में नही हो पाती थी सुनवाई

अब तक विद्युत विभाग से जुड़े जो भी प्रकरण होते थे उनमें विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा पुलिस थानों में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई जाती थी, लेकिन उन मामलों में भी राजनीति हावी होने के चलते तथा पुलिसिया कार्यप्रणाली के चलते भी विद्युत विभाग की मंशा अनुसार कार्यवाही नही होने की स्थिति में विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को निराश होना पड़ता था। विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिले मे ंउनका अलग से थाना होने की स्थिति में विद्युत से जुड़े मामलों में त्वरित कार्यवाही होगी और अच्छे परिणाम भी मिलेंगे।

सारे मामले बिजली विभाग के थाने में निपटाए जांएगे- लक्ष्मण सिंह

चर्चा करने पर मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी बालाघाट के कार्यपालन अभियंता लक्ष्मण सिंह ने बताया कि विद्युत विभाग का थाना खोले जाने के संबंध में ऊर्जा सचिव से एक पत्र आया है विद्युत वितरण कंपनी के तीनों प्रबंध संचालको ंको। पत्र में उल्लेख किया गया है कि थाना बनाने के लिए कितनी लागत रहेगी, जमीन की कितनी आवश्यकता पड़ेगी सहित अन्य क्या आवश्यकता पड़ेगी सहित अन्य क्या आवश्यकता पड़ेगी इसके लिए प्रस्ताव मांगा गया है। थाना खुलने से यह लाभ होगा कि कर्मचारियों के साथ कई मर्तबा मारपीट होती है बिजली चोरी के मामलों में कार्यवाही करने या वसूली के लिए जाते हैं तो विवाद  होता है। ऐसे ज्यादातर मामलों ने पुलिस विभाग के थानों मे ंएफआईआर दर्ज करवाते हैं, कइ्र बार देखने में आता है पुलिस सरलता से रिपोर्ट दर्ज नहीं करते। कहीं चेकिंग करने के लिए जाते हैं तो इतनी सुरक्षा हमे नहीं मिल पाती पुलिस डिपार्टमेंट से, इसके लिए अलग से थाना बनवाने का प्रस्ताव दिया गया है ऐसे सारे मामले बिजली विभाग के थाने में निपटाए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार एक जिले मे एक थाने की ही स्थापना की जाएगी जिसमें स्टाफ पुलिस थाने का ही रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.