जिले को मिलेगी तीन और टे्रनो की सौगात

 जिले को मिलेगी तीन और टे्रनो की सौगात


बालाघाट। चेन्नई गया एक्सपे्रस के बाद जिले वासियों को 3 नई टे्रनों की सौगात मिल सकती है जिनमें पटना पाटलिपुत्र बेंगलुरू प्रयागराज और गोरखपुर बेगलुरू टे्रन शामिल है इन टे्रनों की समय सारणी रेलवे विभाग द्वारा जारी कर दी गई है और 14 जनवरी से यह तीनो टे्रन बालाघाट रेल्वे स्टेशन से होकर गुजरेगी जिनके बालाघाट नैनपुर स्टॉपेज होने की बात भी कही गई है, हालंाकि इन टे्रनों को लेकर रेलवे स्टेशन के अधिकारियों के द्वारा किसी भी प्रकार के निर्देश ना आने की बात कही गई है लेकिन रेल्वे कमेटी बिलासपुर के जोन मेंबर द्वारा टें्रनों को लेकर रेल्वे बोर्ड द्वारा अनुमोदन के लिए प्रस्ताव भेजन की बात कही है। 

ट्रेनों की संख्या बढऩे पर यात्रियों को होगी सहुलियत

गौरतलब है कि ब्राडगेज कार्य पूर्ण होने के बाद कोविर्ड-19 के चलते टे्रन का संचालन बंद कर दिया गया था लेकिन उस दिन पूर्व ही चेन्नई गया एक्सपे्रस का स्टॉपेज बालाघाट को बनाए जाने पर टे्रनों की एक बार फिर आवाजाही शुरू हो चुकी है वहीं यदि तीन टे्रनों के स्टॉपेज भी बालाघाट के लिए निर्धारित कर दिए जाते है तो लंबी दूरी का सफर करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी और बालाघाट से टे्रन का सफर काफी आसान हो जाएगा।

रेवले विभाग द्वारा 3 नई टेनो का रूट निर्धाथ्रत-एडवोकेट सुरेंद्र शुक्ला

इस संदर्भ में चर्चा के दौरान दक्षिण मध्य रेलवे मेंबर जोन ऑफ कमेटी बिलासपुर के सदस्य एडवोकेट सुरेंद्र शुक्ला ने बताया कि रेलवे विभाग के द्वारा 3 नई टे्रनों का रूट निर्धारित कर दिया गया है जो कि यह टे्रन बालाघाट से होकर गुजरेगी जिनका स्टॉपेज भी निर्धारित होगा जो चार्ट आया है वह प्रस्तावित रूट का है जिसमें पटना पाटलिपुत्र बेंगलुरू प्रयागराज गोरखपुर से बेंगलुरू टे्रन निर्धारित समय में संचालित की जाएगी जिनके स्टॉपेज नैनपुर और बालाघाट भी हो सकता है और संभवत 24 जनवरी से यह टे्रन बालाघाट रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी यह भी संभव है कि इनका स्टॉपेज 2 से 3 मिनट का हो सकता है इससे संबंधित प्रस्ताव रेलवे बोर्ड द्वारा अनुमोदन के लिए भेजा गया है।

रेलवे विभाग द्वारा नही मिले आदेश-रेलवे स्टेशन प्रबंधक

चर्चा के दौरान रेलवे स्टेशन प्रबंधक एच एल कुशवाह ने कहा कि नई टे्रन के संचालन को लेकर रेलवे विभाग से उन्हें किसी भी प्रकार के निर्देश नहीं आए हैं इसलिए इस बात की पुष्टि करना संभव नहीं है यदि आदेश आते है, तो उसका पूरी तरह से पालन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.