गिट्टी, मिट्टी, मुरम का अवैध खनन व परिवहन पर की कार्रवाई
बालाघाट। कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, भंडारण व परिवहन पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क?ी में लांजी एसडीएम रविन्द्र परमार द्वारा लांजी में मिट्टी का अवैध रूप से परिवहन कर रहे ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 50.ए 8292 को जब्त किया गया है। इसी प्रकार खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा बालाघाट तहसील में गिट्टी का अवैध परिवहन करते पाए गए दो डंपर, मिट्टी परिवहन करते एक डंपर व रेत का परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। खनिज अधिकारी सोहन सलामे ने बताया कि परसवा?ा तहसील में जांच के दौरान गिट्टी का अवैध रूप से परिवहन कर रहे दो डंपर व रेत का परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर जब्त किए गए है। जब्त किए गए वाहनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है और वाहन मालिकों के विरूद्ध खनिज के अवैध उत्खनन, भंडारण व परिवहन का प्रकरण तैयार कर कार्रवाई के लिए कलेक्ट्रेट न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।