जंगल में छिपाकर रखा गया 150 बोरी मैंगनीज उडऩदस्ता ने जप्त किया
जी.आई. तार भी किया गया जप्त
बालाघाट। मुख्य वन संरक्षक, वनवृत्त बालाघाट श्री नरेंद्र कुमार सनोडिया के निर्देशानुसार श्री धर्मेंद्र बिसेन, वनक्षेत्रपाल, प्रभारी उडऩदस्ता वनवृत्त बालाघाट के मार्गदर्शन में श्री शिशुपाल गणवीर वनपाल, श्री नरेंद्र कुमार शेन्डे, श्री विजयभान नागेश्वर, श्री तिलक सिंह राहंगडाले, श्री सौरभ यादव दिलीप पालेवार वनरक्षक, श्री अंकित ठाकरे एवं श्री शंभू यादव द्वारा दिनांक 24 फरवरी 2021 को मॉयल लिमिटेड भरवेली की जांच के दौरान मॉयल सीमा से लगभग 400 मीटर के दायरे के क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लगभग 150 बोरी तथा काफी मात्रा में ढेर बनाकर मैंगनीज़ अवैध रूप से छिपा कर रखा हुआ पाया गया। मॉयल सीमा से लगे बीट पायली के कक्ष क्रमांक-666 में विभिन्न स्थानों पर जी.आई. तार झाडयि़ों के बीच में पड़ा हुआ पाया गया, जो मॉयल सीमा से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है। इस तार से अवैध शिकार होने की संभावना प्रतीत होती है। उडऩदस्ता वनवृत्त बालाघाट द्वारा प्राप्त मैंगनीज़ एवं तार की जप्ती की कार्यवाही कर परीक्षेत्र सहायक गांगुलपारा को सुपुर्द कर विधिवत कार्यवाही की गई है।