लिंगा लोहारा पहाड़ी पर वारिस वार्षिक उत्सव का 19 से 22 फरवरी तक आयोजन

 लिंगा लोहारा पहाड़ी पर वारिस वार्षिक उत्सव का 19 से 22 फरवरी तक आयोजन



बालाघाट। मुख्यालय से लगभग 08 किलोमीटर दूर ग्राम लिंगा लोहारा की पहाड़ी पर स्थित वारिस टेकरी, आनंद आश्रम में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आगामी 20-21 व 22 फरवरी को तीन दिवसीय वारिस वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में वारिस पाक से आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं का आगमन होगा। घोषित कार्यक्रम के अनुसार 19 फरवरी को रात्रि में मिलाद शरीफ, 20 फरवरी को सुबह 11:30 बजे वारिस पियां का संदल एवं चादर के साथ वारिस टेकरी से आस्था रखने वाले, बड़ी संख्या में वारसियों की उपस्थिति में संदल निकलेगा जो शहर के विभिन्न चैक से गुजरते हुए हक्कू शाह बाबा की दरगाह में चादर पेश करने के बाद गुजर कर कोसमी में बाबा कलंदर शाह की दरगाह में चादर पेश करने के बाद लोहारा पहाड़ी स्थित वारसी आश्रम परिसर में दरगाह शरीफ में चादर पेश की जायेगी। रात्रि 8 बजे के बाद मौला-ए-कायनात मुश्किल कुशा की महफिल में धार्मिक प्रवचन और नात पाक प्रस्तुत की जायेगी। 21 फरवरी को सुबह 09 बजे परचम कुशाई की रस्म अदा करने के बाद महफिले गजल में डॉक्टर निखलेश त्रिवेदी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेगें। शाम 6 बजे विशाल भंडारा प्रारंभ होगा। इसके बाद रात्रि 9 बजे जुलुस के साथ गागर शरीफ एवं भव्य आतिशबाजी का प्रदर्शन होगा। तत्पश्चात रात्रि 11 बजे महफिले शमा (कव्वाली) का आयोजन किया गया है। जिसमें बाहर से आये फनकार अली वारिस मुम्बई तथा अन्य कव्वाल अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेगें। 22 फरवरी को यह वार्षिक उत्सव विशेष प्रार्थना के साथ समाप्त होगा। कार्यक्रम के संबंध में संरक्षक आजाद शाह वारसी ने कहा कि यह आयोजन कौमी एकता का संदेश समाज में देने के दृष्टिकोण से मील का पत्थर साबित होता है। जहां पर सभी मजहब के लोग आस्था के अनुरूप भाग लेकर अपना समर्थन प्रदान करते है।इस बार उर्स और संदल प्रोग्राम में आने वाले सभी वारसियों, भक्त गणो से अपेक्षा हैं की वह कोरोना महामारी को देखते हुए कोविड नियमों का पालन करते हुए मास्क के साथ सेनेटाइजर का उपयोग जरूर करें ,ताकि वह खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.