सीमेंट से लदे ट्रक समेत दो ट्रैक्टरों को किया आग के हवाले

 सीमेंट से लदे ट्रक समेत दो ट्रैक्टरों को किया आग के हवाले



बालाघाट। जिले लांजी थाना अंतर्गत देबरवेली चौकी क्षेत्र में मलकुआं रोड पर चल रहे निर्माण कार्य को बाधित करने नक्सलियों ने तीन वाहनों को फूंक दिया है। यहां शनिवार की दे रात करीब 11 बजे दर्जन भर नक्सलियों ने निर्माण स्थल पर खड़े सीमेंट से लदे एक ट्रक व दो ट्रैक्टरों को डीजल डालकर आग के हवाले कर दिया है।
30 जनवरी की रात हुई वारदात की खबर लेकर वाहनों के ड्राइवर जब तक पुलिस पहुंचते बहुत देर हो चुकी थी। नक्सली वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए हैं। ट्रैक्टर चालक गिरधारी लाल व नाथूराम के मुताबिक शनिवार की देर रात जब वे खाना खा रहे थी,उसी दौरान करीब 10-12 नक्सली काली वर्दी में मौके पर पहुंचे। जिनने उन्हें खाने खाते समय आवाज देकर बाहर बुलाया,बाहर आने पर ट्रैक्टर के पास ले गए कुछ दूर वाहन चलाने की बात कहकर ट्रैक्टर को आगे बढ़ाया,फिर नक्सलियों ने उन्हें ट्रैक्टर से उतारकर भाग जाने को कहा और डीजल डालकर सीमेंट के ट्रक और दोनों ट्रैक्टरों में आग लगा दी।
एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया है कि लांजी थाना देवरबेली चौकी अंतर्गत आरसीपीएलडब्लूइ योजना अंतर्गत निर्माणाधीन मार्ग देवरबेली से मलकुंआ के बीच चल रहे कार्य में लगे एक ट्रक और 2 ट्रैक्टरों को नक्सलियों ने जला दिया है।
फोकस पॉइंट
- सड़क निर्माण में बाधा पहुंचाने नक्सलियों ने की आगजनी।
- देबरवेली-मलकुआं पर दिया वारदात को अंजाम।
- एक सीमेंट से लदा ट्रक व दो ट्रैक्टर में लगाई आग।
- ड्राइवरों के मोबाइल छीनकर उन्हें मौके से भगाया।
- रायपुर के ठेकेदार संजय अग्रवाल कर सड़क का निर्माण।
- नक्सलियों ने पहले भी दी थी काम बंद करने की चेतावनी।
- शनिवार की रात तीन महिलाओं समेत करीब 12 हथियारबंद नक्सलियों ने की वारदात।
- मलाजखंड व टांडा दलम पर जताई जा रही आशंका।
- नक्सलियों की घेराबंदी के लिए चार पुलिस पार्टियां जंगल में उतरीं।
इनका कहना ...
लांजी के देबरवेली चौकी क्षेत्र में नक्सलियों ने मलकुआं रोड में एक ट्रक और दो ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया है। वाहनों के मोबाइल छीनकर नक्सलियों ने मौके से भगाकर वाहन जलाए हैं। ड्राइवरों की शिकायत पर अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। चार पुलिस पार्टियां जंगल में नक्सलियों की तलाश कर रही हैं। सभी थाना चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है।
- अभिषेक तिवारी,एसपी बालाघाट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.