प्रदीप जायसवाल के हस्ते कंजई में क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम हुई पुरस्कृत
लालबर्रा। जिले का प्रवेश ग्राम कंजई में जय श्री महाकाल क्रिकेट क्लब कंजई के तत्वाधान में स्व. हर्ष बिसेन व सचिन सराठे की स्मृति में जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच लालबर्रा टीम व कंजई टीम के मध्य खेला गया। जिसमें लालबर्रा टभ्म 24 रनों से विजय रहीं और प्रथम ईनाम 12251 की राशि और उपविजेता टीम को कंजई को राशी के साथ दोनो टीम को चमचमाती ट्राफी समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदीप जायसवाल(गुड्डा भैया) विधायक व खनिज निगम के अध्यक्ष के हस्ते दोनों टीमों को पुरस्कृत किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता ढालसिंह बिसेन एवं प्रमुख अतिथि श्रीमती किरण मड़ावी जनपद अध्यक्ष लालबर्रा, सुदेश महिवाल संभागीय प्रबंधक वन विकास निगम, झामसिंह नागेश्वर जिला पंचायत सदस्य, राकेश सिंगारे, विवेक(विक्की) ऐडे पार्षद, रवि गेड़ाम वन परिक्षेत्र अधिकारी, विशिष्ट अतिथि किशोर पालीवाल, शैलेश सोनी, बालकृष्ण बिसेन, शोभा सोनी, प्रकाश दुबे, अनिल नामदेव, मनीत खान, बलेश राहंगडाले ग्राम प्रधान बहेगांव, घनश्याम बिसेन ग्राम प्रधान भाडामुरी एवं अन्य अतिथियों की गरिमामयी मौजूदगी में कार्यक्रम का समापन किया। विदित रहे क्रिकेटट प्रतियोगिता के संरक्षक क्षेत्र के लाड़ले नेता एडवोकेट आनंद बिसेन, कंजई ग्राम प्रधान श्रीमति कामिनी आनंद बिसेन, संयोजक आशीष बिसेन, आयोजक राहुल जायसवाल, विनोद मेश्राम, रवि किरण सोनी, प्रज्ञाशंकर भगत, फहीम खान, नंदकिशोर चौहान, काशी प्रसाद सराठे, देवानंद बिसेन, निर्मल पारधी व अन्य ग्रामीण जन के सहयोग से यह प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया है।