सुबह ग्यारह से एक व शाम चार से छह बजे पर बनी सहमति, अतिक्रमण हटाने की मांग
बालाघाट। शहर में लगातार यातायात ब?ता जा रहा है और बायपास व रिंगरोड न होने के चलते ब?े वाहन शहरी क्षेत्र से ही होकर गुजरते है। जिससे जाम की स्थिति निर्मित होने के साथ ही स?क दुर्घटनाएं भी हो रही है। वहीं कोरोना महामारी मे अनलॉक की प्रक्रिया के साथ ही हाईस्कूल व हायरसेकंडरी स्कूल भी खुल गए है। जिसके चलते वाहनों की आवाजाही के बीच स्कूली बच्चें जान का जोखिम उठा रहे है। ऐसी स्थिति से उभरने के लिए एक बार फिर से नौएंट्री लगाने का कार्य किया जा रहा है। जिसे लेकर शुक्रवार सीएसपी कर्णिक श्रीवास्तव ने ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक लेकर स्कूल टाइम के दौरान नौएंट्री पर विचार-विमर्श किया हैं।
तीन टाइम लगती है नौएंट्री दो वक्त पर बनी सहमति
बालाघाट नगरीय क्षेत्र मे शासकीय व अशासकीय स्कूल मिलाकर 14 स्कूल संचालित हो रहे है। जो अलग-अलग वक्त पर खुलते और बंद होते है। ऐसी स्थिति में स्कूलों के हिसाब से नौएंट्री लगाने की प्रक्रिया की गई तो पूरा दिन ही नौएंट्री में तब्दील हो जाएगा और स?कों पर वाहनों की लंबी कतार लग जाएगी। वहीं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि पूर्व से बालाघाट जिले में सुबह सात से नौ, ग्यारह से एक व शाम चार से छ बजे तक नौएंट्री लगती आई है, लेकिन वर्तमान समय में सुबह के स्कूल नहीं लग रहे है। इसलिए सुबह ग्यारह से एक व शाम चार बजे से छ बजे तक नौएंट्री लगाई जा सकती हैं। इसी बात पर सहमति भी बनी है। वहीं स्कूल संचालकों को नौएंट्री के लिए तय किए गए समय के हिसाब से स्कूल का संचालन करने की बात कहीं गई हैं।
स?क पर अतिक्रमण बन रहा जाम का कारण
बैठक में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सीएसपी को बताया कि आंबेडकर चौक से लेकर सरेखा चौक तक स?क किनारे अतिक्रमण कर लगाई गई दुकानें यातायात में अवरोध का कारण बन रही है। इतना ही नहीं कई मर्तबा स?क दुर्घटना का कारण भी ये अतिक्रमण की बनते है। वहीं हनुमान चौक पर तो ऐसी स्थिति निर्मित है कि मार्ग ही नजर नहीं आता है। ऐसे अतिक्रमण को हटाने और एक निश्चित लाइन खेचने के इसके आगे आकर दुकानें लगाई गई तो उनके पर चालानी कार्रवाई की जाए ऐसा भी निर्णय लिया गया हैं।
बेलगाम बसों पर लगाई जाए रोक
बैठक में पदाधिकारियों ने बताया कि नौएंट्री से बाहर ही रहती है सवारी बसें लेकिन स?क पर ये बसें ही बेलगाम गति से दौ? रही है। इतना ही नहीं बसों के चालक कहीं पर भी बस रोककर सवारी को बैठाने व उतारने का कार्य करते है। जिससे जाम की स्थिति होने के साथ ही यातायात व्यवस्था भी प्रभावित होती है। इसके लिए आगामी बैठक में बस एसोएशिन, अतिक्रमण को व्यवस्थत करने नगर पालिका व सुधार कार्य के लिए पीडब्लूडी को भी बुलाया जाए जिससे की समस्याओं का समाधान हो सके। इस दौरान यातायात थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला, एसोसिएशन अध्यक्ष पूरनसिह भाटिया, सचिव अविनाश ठाकुर समेत अन्य मौजूद रहे।