कोई टाइटल नहीं

 छत्तीसगढ़ में अर्धसैनिक बल का दबाव बढऩे पर रूक्क में घुसपैठ कर रहे नक्सली



बालाघाट। छत्तीसगढ़ में अर्धसैनिक बल का दबाव बढऩे से नक्सली पलायन कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में बालाघाट उनका पुराना ठिकाना रहा है, लेकिन अब नए जिले भी उनकी जद में हैं। जहां उन्होंने जंगलों और नदी-नालों को कारीडोर बनाया है। नक्सली मंडला तक ही नहीं, अमरकंटक तक घुस गए हैं। मंडला में पहली बार आठ-आठ लाख के इनामी नक्सली मारे जाने से पुलिस महकमा भी नक्सली गतिविधियों को लेकर चौकन्ना हो गया है।

मध्य प्रदेश में अपनी खोई ताकत वापस पाने के लिए नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी ने एक बार फिर मध्य प्रदेश पर फोकस किया है। अपना वजूद फिर कायम करने के लिए सेंट्रल कमेटी ने मध्य प्रदेश की सीमा से लगे छग के कवर्धा कबीरधाम में विस्तार दलम का गठन कर कदम बढ़ाए हैं। इसके जरिए मध्य प्रदेश में नक्सली अपनी पैठ बड़ा रहे हैं। यहां नक्सलियों ने नया कारीडोर बनाया है।

बालाघाट के कान्हा नेशनल पार्क के गढ़ी रेंज से लगे घने जंगलों में बसे गांवों से मंडला के रास्ते उमरिया, अनूपपुर, शहडोल से सिंगरौली तक नक्सलियों ने नया रूट मैप तैयार किया। इन इलाकों में नक्सली फोर्स की कमी का फायदा उठा रहे हैं। नया इलाका तलाश रहे नक्सलियों की महाराष्ट्र-छग की सीमा से लगे बालाघाट के जंगलों में आवाजाही कम होने से सुरक्षा में चूक का अब नक्सली फायदा उठा रहे हैं।

नक्सलियों की दो प्लाटून जंगल में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में बॉर्डर एरिया में गोरिल्ला ट्रेनिंग देकर नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी ने दो प्लाटून को जंगल में उतार दिया है। इसके साथ ही यहां कान्हा भोरम बोडला कमेटी भी तैयार की है जिसकी एक महिला सदस्य मंडला में पुलिस की गोली का निशाना बन गई है। 900 गावों को किया चिन्हित मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया के जंगलों में नक्सलियों ने 900 गांवों को चिन्हित किया है।

30 साल : नक्सली बनाम पुलिस

नक्सलियों ने अलग-अलग स्थानों में वारदात कर 30 साल में 88 लोगों को मौत के घाट उतारा है। - नक्सलियों 48 ग्रामीणों को मुखबिरी के शक में मारा जबकि 36 सुरक्षा जवान और चार कर्मचारियों को वैचारिक द्वेष में। - पुलिस मुठभेड़ में अब तक 22 नक्सली मारे गए हैं, जिसमें बालाघाट में 20 और मंडला में 2 नक्सलियों की मौत शामिल है।

इनका कहना है

नक्सलवाद को जड़ से उखाडऩे के लिए पुलिस तत्पर है। लगातार सर्चिंग से नक्सली घिर रहे हैं। बालाघाट रेंज में पुलिस को नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने में बड़ी सफलता मिली है। हाल ही में हुए तीन एनकांउटर में पांच नक्सली मारे गए हैं।

- केपी वेंकटेश्वर राव, एडीजी, बालाघाट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.