निर्धारित राशि से अधिक राशि वसूल लाइनमेन कर रहे किसानों का आर्थिक शोषण

 निर्धारित राशि से अधिक राशि वसूल लाइनमेन कर रहे किसानों का आर्थिक शोषण


किरनापुर। मध्य प्रदेश पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड किरनापुर में पदस्थ लाइनमेन रविशंकर कटरे व अजित खरे खेती के लिए दी जाने वाली बिजली के लिए टीसी एवं परमानेंट कनेक्शन के लिए विद्युत विभाग द्वारा तय राशि से अधिक ले रहा है। इस तरह कोरोना संकट काल जैसे कठिन समय में भी किसानों से खुलेआम लूट कर अपनी जेबे गर्माने मं लगे हुए है। मामला मध्य प्रदेश पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड किरनापुर का है। जहां पिछले दो सालों से लाइनमेन रविशंकर कटरे एवं सहायक लाइनमेन पदस्थ है और करीब आधा गांवों के क्षेत्र में कार्य देखते है।
किसानों ने बताया कि प्रतिवर्ष किसा दिसम्बर से अप्रैल तक चार माह के लिए रबी की खेती के लिए बिजली के टेंपररी कनेक्शन यानी टीसी और परमानेंट कनेक्शन करवाते है, लेकिन पिछले दो साल से लाइनमेन रविशंकर कटरे एवं सहायक लाइनमेन अजित खरे द्वारा किसानों से सरकार और विभाग द्वारा तय राशि से प्रत्येक टीसी कनेक्शन पर 2000 हजार रुपये एवं प्रत्येक परमानेंट कनेक्शन पर 10000 हजार रुपये अतिरिक्त बिना बिजली विभाग की रसीद दिए वसूल किए जा रहा है। जबकि किसानों द्वारा रसीद मांगें जाने या इन पैसों की जानकारी किसी को भी देने पर खेत की बिजली काट देने की धमकी लाइनमेन द्वारा दी जाती रही है। जिस डर से किसान भी कभी शिकायत दर्ज नहीं करता और इसी का फायदा लाइनमेन पिछले कई सालों से उठा रहे है। ऐसे में यदि इन मामलों की बारीक से जांच की जाए तो कई गंभीर खुलासे सामने आ सकते है। क्षेत्र के किसानों ने विभाग के उच्चाधिकारियों से इस प्रकरण की जांच करवाए जाने की मांग की है।
लाइनमेन कटरे द्वारा बिजली कनेक्शन प्रदान करने के एवज में 9500 रुपये की राशि ली गई। जिसकी उसे रसीद भी नहीं दी गई है।
दिलीप को?ापे, किसान अकोला
लाइनमेन द्वारा निर्धारित दरों से अधिक राशि किसानों से वसूल किए जाने की शिकायत मिल रही है। इस मामले की जांच कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।
ललित मार्को, कनिष्ठ अभियंता किरनापुर।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.