आज सार्वजनिक श्रीमद भागवत का विशाल एवं विराट आयोजन
बालाघाट। पुराना श्री मां काली मंदिर, गौली मोहल्ला, बालाघाट ने पे्रस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिनांक 20/02/2021 से 27/02/2021 तक माघ मास शुक्ल पक्ष तिथि अष्टमी दिन शनिवार से माघ मास के पावन पवित्र मास में कथा व्यास ब्रजरसिकाचार्य महाराज के मुखारविन्द से संगीत में कथा का रसा स्वदन कराया जायेगाँ कथा समय दोपहर ठीक 2 बजे से संध्या 5 बजे तक प्रतिदिन कि जायेगी।
कार्यक्रम इस प्रकार से है-
दिनांक 20/02/2021 दिन शनिवार को दोपहर 2 बजे से भव्य मंगल कलश भागवत जी की शोभायात्रा सर्वदेव पूजन प्रतिष्ठा व्यास पूजन, दिनांक 21/02/2021 दिन रविवार को भागत महात्मा भक्ति कष्ठ निव़ृत्ति, दिनांक 22/02/2021 दिन सोमवार को राजा परीक्षित का चरित्र, वरह अवतार, कपिल अवतार, सुखदेव आगमन, दिनांक 23/02/2021 दिन मंगल को नरसिंह अवतार, वामन अवतार, रामजन्म, दिनांक 24/02/2021 दिन बुधवार को श्री कृष्ण प्रगट उत्सव जन्म, दिनांक 25/02/2021 दिन गुरूवार को दहीदान, लीलाएर्वत पूजन, रासलीला, दिनांक 26/02/2021 दिन शुक्रवार को श्री कृष्ण रूखमणी विवाह, सुदामा भेंट परिक्षित मोक्ष, दिनांक 27/02/2021 दिन शनिवार को सुबह 8 बजे से 12 बजे तक यज्ञ तत्पश्चात महाप्रसाद वितरण होगी। अत: सभी सनातनी भाई बहनों, भक्तो से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पुण्य लाभ प्राप्त करेे।