सड़क पर न कटे चालान, इसलिए यातायात पुलिस ने लगवाई प्लेट, लिखवाएं नंबर

सड़क पर न कटे चालान, इसलिए यातायात पुलिस ने लगवाई प्लेट, लिखवाएं नंबर


बालाघाट। यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात पुलिस विभाग 32 वां सड़क सुरक्षा माह बना रहा है। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा जागरुकता के लिए विभिन्ना कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को बिना नंबर प्लेट, बिना नंबर लिखवाए वाहनों को रोककर उन्हें समझाइस देकर यातायात नियमों की जानकारी दी गई हैं।
आधा सैकड़ा वाहनों पर लिखवाए गए नंबर
सड़क पर बिना नंबर प्लेट, बिना नंबर के वाहनों पर लगातार चालानी कार्रवाई पुलिस द्वारा की जाती है। ऐसे वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई न हो और वे यातायात नियमों के प्रति जागरुक हो इसके लिए यातायात पुलिस ने स्थानीय आंबेडकर चौक पर ऐसे वाहन चालकों को रोककर उनके वाहनों पर नई नंबर प्लेट लगाने के साथ ही नंबर भी लिखवाए हैं। इस दौरान यातायात थाना प्रभारी गौरवसिंह बुंदेला, एसआई वीरेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान करीब पचास से अधिक दोपहिया व चार पहिया वाहनों पर नंबर लिखवाने की कार्रवाई की गई है। इस दौरान एएसआई विनोद साव समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा। इस दौरान यातायात थाना प्रभारी गौरवसिंह बुंदेला, एसआई वीरेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान करीब पचास से अधिक दोपहिया व चार पहिया वाहनों पर नंबर लिखवाने की कार्रवाई की गई है। इस दौरान एएसआई विनोद साव समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.