जर्जर पुल खतरा ए जान, ग्रामीण हो रहे परेशान

 जर्जर पुल खतरा ए जान, ग्रामीण हो रहे परेशान


बालाघाट। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत दमोह पाथरे से मंडई देवगांव तक ग्राम सड़क बनाई गई है किंतु रास्ते में नहर पड़ता है जिसमें एक छोटा सा पुल बना हुआ है जो राहगीरों की मौत को दावत दे रहा है अब तक सात राहगीर इस पुल से नीचे गिर चुके हैं किंतु किसी प्रकार का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है जल्द ही इस पुल का पुनर्निर्माण नही किया गया तो जान माल का नुकसान हो सकता है। मामला बिरसा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत चिचगांव के देबा टोला का है, मामले में ग्राम चिचगांव के ग्रामीण हुसैन कुमार राहंगडाले ने बताया कि ग्राम पंचायत चिचगांव के देबा टोला तक 27 किलोमीटर की सड़क आज किसी कार्य की नही है, मात्र एक पुलिया के चलते इस मार्ग की उपयोगिता पर सवाल उठ रहे है, उन्होने बताया कि इस पुल का निर्माण वर्ष 1955 में कराया गया जो कि अब जर्जर और काफी सकरा हो गया है, जिसके चलते वाहन चालकों और राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होने बताया अब तक इस पुल में लगभग एक दर्जन सड़क दुर्घटनाये घट चुकी है। मामले में कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत चिचगांव से देबा टोला तक सड़क बनाई गयी है, जिसमे पुरोन पुल को डीपीआर में नहीं जोड़ा गया था लेकिन अब पुन: ऐसे पुलो को डीपीआर में जोडऩे की कार्यवाही कि जा रही है, इस पुल को नये डीपीआर में जोड़ा जायेगा, और शासन स्तर से मांग की जायेगी कि शीघ्र ही इस पुल को बनाया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.