नोटिस की सीमा समाप्ति के बाद भी कार्रवाई न होने से पीडि़तों ने जताई नाराजगी
बालाघाट। फुटकर सब्जी व फल विक्रेता सड़क पर दुकान न लगाए और उन्हें व्यापार करने के लिए एक निश्चित स्थान मिल सके इसके लिए नगर पालिका परिषद ने करीब 140 चबूतरें इतवारी बाजार में बना कर दिए थे। इस दौरान उन्हें ये भी हिदायत दी गई थी कि इन चबूतरों पर न तो शटर लगाने का कार्य किया जाएगा और न ही अतिक्रमण किया जाएगा लेकिन समय के साथ ये चबूतर बड़ी-बड़ी दुकानों में तब्दील हो गए और इन पर सब्जी व फल की दुकान लगने के बजाय दूसरे व्यवसाय शुरु हो गए। जिसके चलते इतवारी बाजार में फुटकर व्यापारी सड़क पर दुकानें लगा रहे है। जिससे सड़क पर अतिक्रमण होने के साथ ही यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। इस समस्या के समाधान के लिए इतवारी बाजार के ही कुछ व्यापारियों ने पांच फरवरी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी।
ज्ञापन के बाद जारी नोटिस पर नहीं हुई कार्रवाई
व्यापारियों के शिकायत के बाद नगर पालिका प्रबंधन ने नौ फरवरी को चबूतरों के वास्तविक आवंटनकर्ताओं को नोटिस जारी किया था और चेतावनी दी थी कि 1989-90 में आवंटित चबूतरों पर अवैध निर्माण किया गया है। साथ ही उप किरायदारों को चबूतरा किराए पर देकर गलत कार्य भी किया जा रहा है जो मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 223 का उल्लघंन है। साथ ही किराया अनुबंध की शर्तो का भी उल्लघंन है। ऐसी स्थिति में लीजधारी सात दिनों के अंदर आवंटित चबूतरों पर किए गए अवैध अतिक्रमण व उप किराएदार को हटाकर स्वयं संचालन करें और इसकी सूचना नगर पालिका को करें यदि सात दिनों के अंदर ऐसा नहीं किया गया तो उनके खिलाफ चबूतरा आवंटन निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। लेकिन नोटिस की तारीख समाप्त होने के बाद भी न तो लीजधारियो ने कोई कार्रवाई की है और न ही नगर पालिका का अमला कार्रवाई कर पाया है।
कलेक्टर को आज सौंपेंगे ज्ञापन करेंगे कार्रवाई की मांग
इतवारी बाजार के व्यापारी मनोज साव समेत अन्य ने बताया कि पूर्व में भी ज्ञापन सौंपा गया था। जिसके चलते ही उन्हें नगर पालिका प्रबंधन द्वारा नोटिस जारी करने की कार्रवाई की गई थी लेकिन नोटिस की तिथि समाप्त होने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके चलते एक बार फिर से मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर से कार्रवाई की मांग करेंगे। जिसके कि न्यायसंगत कार्रवाई हो सके। उन्होंने बताया कि बावजूद इसके भी कार्रवाई नहीं हुई तो फिर आंदोलन की राह अपनाना पड़ेगा।
इनका कहना...
इतवारी मामले में नोटिस जारी किया है। नोटिस समाप्ति के बाद कार्रवाई करने के लिए प्रशासक कलेक्टर महोदय को जानकारी देकर कार्रवाई की जाएगी। सतीश मटसेनिया, नपा सीएमओ।
नोटिस की सीमा समाप्ति के बाद भी कार्रवाई न होने से पीडि़तों ने जताई नाराजगी
0
फ़रवरी 23, 2021