रात के अंधेरे में अनाज की कालाबाजारी, दुकान के बजाय निजी गोदाम मे भरा जा रहा था राशन का गेहूं

 रात के अंधेरे में अनाज की कालाबाजारी, दुकान के बजाय निजी गोदाम मे भरा जा रहा था राशन का गेहूं


बालाघाट। राशन दुकान से गरीबो की थाली तक पहुंचने वाले अनाज की कालाबाजारी रूकने का नाम नहीं ले रही है। पहले चावल, अब जिले के वारासिवनी तहसील में गेहूं की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। वेयर हाउस से निकला 300 बोरी गेहूं से भरा ट्रक दो दिनों तक राशन दुकान तक नहीं पहुंच पाया और मिला भी तो एक निजी गोदाम में। वो भी रात के अंधेरे में खाली होता हुआ। थाना प्रभारी, वारासिवनी नीरज मेडा ने बबताया कि 26 फरवरी को रात मुखबीर से मिली सूचना पर जब उन्होने गोदाम में दबश दी तो गेहूं की कालाबाजारी का राज खुला। पुलिस के अनुसार, राशन दुकान के लिए निकले ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेड सी 6145 को रात के अंधेरे में खाली कराया जा रहा था। नगर के गंगोत्री कॉलोनी स्थित एक निजी गोदाम में सरकारी अनाज की 300 में से लगभग 140 गेहूं बोरी खाली कर ली गई थी। वही ट्रक में लगभग 160 बोरी रखी हुई थी। घटना तत्काल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार और खाद्य विभाग के अधिकारियों को दी गई। इसके बाद तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही को अंजाम दिया गया। वहीं जब्ती की कार्यवाही कर पंचनामा बनाया गया।
थाने लाया गया ट्रक
पुलिस के अनुसार निजी दुकान के मालिक लालू सोहाने पिता गणेश प्रसाद सोहाने की दुकान में रखी बोरियों की जब्ती बनाई गई है। गेहूं की बोरियो से भरे ट्रक को पुलिस थाने लाया जा चुका है। ट्रक राजिक खान पिता अजराइल खान का बताया जा रहा है। पंचानाम की कार्यवाही के बाद जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियो को मामले से अवगत करा दिया गया है। उच्चाधिकारियो के आगामी आदेश के बाद गंभीर कार्यवाही की जाएगी।
तीन अलग-अलग राशन दुकानो में गेहूं पहुंचाने निकला था ट्रक
मप्र वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कॉर्पोशन के शाखा प्रबंधक नवीन बिसेन ने बताया कि उच्च ट्रक बालाजी वेयर हाउस, सांवगी से तीन राशन दुकानो में 300 बोरा गेहूं पहुंचाने के लए 25 फरवरी को निकला था। ठेकेदार राजिक खान को उसी दिन राशन तीनो दुकानो में पहुंचाना था, लेकिन ठेकेदार का यह ट्रक 26 फरवरी की रात लालू सोहाने की निजी दुकान में सरकारी गेहूं खाली कराता पाया गया, जिसे प्रशासन ने जब्त कर लिया है। ट्रक में रखे 160 बोरा गेहूं को दोबारा वेयर हाउस ला लया गया है। शेष गेहूं को भी वेयर हाउस लाने की कार्यवाही जारी है।
आवंटन बढऩे से बढ़ी कालाबाजारी
गौरतलब है कि वेयर हाउस की कस्टडी में रहने वाला गेहूं मप्र राज्य नागरिक आपूर्ति निगम का है। प्रदेश सरकार ने कोरोना काल के बाद खाद्यान का आबंटन भी बढ़ा दिया है। जिसके कारण कालाबाजारी भी बढ़ गई है। देखना यह है कि विभाग गरीबो की थाली से गायब करने वाले इस खाद्यान के विषय में कितनी गंभीर कार्यवाही करता है। सूत्रो के अनुसार, इस तरह का गोरखधंधा और कालाबाजारी लंबे समय से जारी है। राशन दुकान का खाद्यान नगर के मार्केट में सरलता से पहुंच जाता है। गंभीर जांच मार्केटिंग सोसायटी व राशन दुकान के सेल्समैन पर भी संकट के बादल ला सकती है।
उनका कहना है
राशन दुकान में जाने वाला 300 कट्टी गेहूं निजी गोदाम से जब्त किया गया हे। मुखबीर से सूचना मिलने पर अधिकारियो ने कार्यवाही की थी। इसके बाद अभी विभागीय तौर पर कार्यवाही जारी है। जांच अधिकारी द्वारा जांच प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर को भेजा जाएगा।
राजेश यादव
जिला खाद्य अधिकारी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.