कबाड़ की गाड़ी से बनाया फॉयर ब्रिगेड
बालाघाट। किसी ने सच की कहा है जहां चाह है वहां राह। इसी कहावत को किरनापुर आईटीआई फायर सेफ्टी मैनेजमेंट के छात्रों ने चरितार्थ कर दिया है। बजट के अभाव में फायर वाहन की कमी को पूरा करने के लिए उन्होंने कबाड़ के वाहन को फायर वाहन में तब्दील कर दिया। किरनापुर आईटीआई के छात्रों और स्टाफ की प्रशंसा और चर्चा बालाघाट जिले से लेकर प्रदेशभर में हो रही है। यही नही दूसरी आईटीआई में कबाड़ से रखी हुई अन्य वस्तुओं को उपयोग में लाने की येाजना बनाई जा रही है।
पै्रक्टिकल वर्क के लिए छात्रों ने मांगी थी पुरानी गाड़ी
पै्रक्टिकल वर्क के लिए किरनापुर फायर सेफ्टी मैनेजमेंट के छात्रों को बहुत अधिक परेशानी हो रही थी। इसे देखते हुए छात्रों ने स्टॉफ से मांग की कि उन्हें यदि कोई पुरानी गाड़ी मिल जाए तो उसे फायर ब्रिग्रेड वाहन बना सकते है। फिर क्या था यह बात जैसे शासकीय आईटीआई बालाघाट बूढ़ी के प्राचार्य को पता चली उन्होंने तत्काल ही नियम अनुसार कबाड़ में पउ़े एक वाहन को उन्हें दे दिया। यह भी बताएं कि फायर सेफ्टी वाहन बनाते समय 70 फीसदी काम छात्रों ने किया है केवल 10 फीसदी काम ऐसा था जिसे बाहर से करवाया गया है।
छात्रों की हो रही प्रशंसा
निश्चित ही किरनापुर के छात्रों ने इस बात को चरितार्थ कर दिया है कि यदि हुनर आपके पास है तो आप पत्थर से पानी निकाल सकते है। इसी उम्मीद के साथ ही छात्र भविष्य में बेहतर काम करें और किरनापुर के सासथ ही बालाघाट का नाम रोशन करें।
छात्रों के प्रयास कर अच्छा रिजल्ट आया है- मोहसिन हबीब
शासकीय आईटीआई बालाघाट के प्राचार्य मोहसिन हबीब ने बताया कि आईटीआई में एक टे्रड है फायर टेक्रोलॉजी एंड इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट इस टे्रड के अंतर्गत काफी कमी महसुस की जा रही थी फायर बिग्रेड की। यह उनके सिलेबस में भी था बिग्रेड को आने काफी समय लग रहा था, हम चाह रहे थे बच्चों का नुकसान नही होना चाहिए क्योंकि वह सीखना चाह रहे थे। वैसे भी कोरोना कॉल के कारण एडमिशन में काफी लेट हो गए थे हमने समय का सदुपयोग करते हुए किरनापुर आईअीआई के प्राचार्य को एक कबाड़ ट्रक बालाघाट आईटीआई का उपलब्ध करावाया था वह ट्रक बकायदा नियम अनुसार दिया गया, फायर बिग्रेड बनाने का कार्य आईटीआई के साथ और स्टाफ सबने मिलकर किया। जो काम आईटीआई से नही हो सकते थे उनको बाहर से करवा कर ट्रक को तैयार किया गया। यह फुल्ली वर्क फायर बिग्रेड ट्रक है इसमें सारी सुविधा है आग बुझा सकता है अच्छा रिजल्ट आया हमारे सामने यह कार्य निश्चित ही बधाई का विषय है।