अमानत में लाभार्थियों ने की खयानत
लांजी। नगर परिषद लांजी के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऐसे अनेको हितग्राही है जिन्हें शासन के द्वारा आवास योजना के तहत ऐसे अनेको हितग्राही है जिन्हें शासन के द्वारा आवास निर्माण हेतु राशि प्रदाय कर दी गई है लेकिन आज पर्यन्त तक आवास का निर्माण नही किया गया है तथा राशि का उपयोग किसी और कार्य में कर लिया गया है।
नगर परिषद लांजी के द्वारा ऐसे हितग्राहियों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस जारी कर चुकी है लेकिन नोटिस के बाद भी हितग्राहियो को चिन्हित कर उन्हें नोटिस जारी कर चुकी है लेकिन नोटिस के बाद भी हितग्राहियों ने मकान निर्माण कार्य प्रारंभ या पूर्ण नही किया है जिसको लेकर नगर परिषद सीएमओ देवेन्द्र मर्सकोले ने कड़ा रूख अपनाते हुये 4 फरवरी नपा कर्मी एवं पुलिस बल केे साथ नगर के विभिन्न वार्डो पहुंचकर उन सभी हितग्राहियों को चेतावनी देते हुये कहा गया कि जल्द मकान निर्माण का कार्य या अपूर्ण कार्य को पूर्ण करा लिया जाये अन्यथा कार्यवाही की जायेगी, 4 फरवरी को नप अमले ने वार्ड क्रमांक 1, 12, 13, 14 में निवासरत हितग्राहियों को जाकर सूचित किया गया तथा उन्हें मकान संपूर्ण रूप से निर्माण करने कहा गया, इसके अतिरिक्त और भी हितग्राही है जो कि योजना का लाभ ले चुके है लेकिन मकान निर्माण नही किया है कुछ तो ऐसे है जिन्होंने 3 वर्ष से अधिक समय से रूपये पेैसे लेने के बाद भी मकान निर्माण किया है तथा इनके खातों में पूर्ण राशि डाली जा चुकी है। दूसरी और ऐसे भी लोग है जिन्हें एक या दो किश्त जारी हो चुकी है लेकिन मकान की नीवं तक नही खुदी है। इस प्रकार से समस्त हितग्राहियों को चिन्हित कर उन्हें 4 फरवरी को निर्माण कार्य प्रांरभ करने हेतु सीएमओ देवेन्द्र मर्सकोले, शाखा प्रभारी नितीन बरगैया, अंजली डोंगरे सहित पुलिस बल के द्वारा समझाईश दी गई।
ब्लैकलिस्ट कर दिया जायेगा, दोबारा पीएम आवास के नही बन सकेंगे पात्र-देवेन्द्र मर्सकोले
उक्त कार्यवाही को लेकर नगर परिषद लांजी के सीएमओ देवेन्द्र मर्सकोले ने बताया कि हमारे द्वारा ऐसे समस्त हितग्राहियों की सूची तैयार की जा रही है जिन्होंने शासकीय राशि प्राप्त तो कर ली है आवास निर्माण हेतु लेकिन किसी ने पूर्ण कार्य नही करवाया तो किसी ने मकान निर्माण का कार्य भी प्रारंभ नही किया है ऐसे में सभी को कार्यालयीन नोटिस भी जारी कर दिया गया है बावजूद इसके हितग्राही कार्य प्रारंभ नही कर रहे अबब हमारे द्वारा प्रावधाान के अनुसार हितग्राहियों के नाम से पुलिस रिपोर्ट, कर कार्यवाही की जायेगी, तथा राशि वापस ली जाकर ब्लैक लिस्ट भी कर दिया जायेगा जिन्हें अग्रिम समय में कभी भी पीएम आवास योजना का लाभ प्राप्त नही हो सकेगा।