मानकुअर घाट चांगोटोला में रेत का अवैध खनन
बालाघाट। मनकुँअर बरखो रामाटोला घाट चांगोटोला क्षेत्र पर ठेकेदार के द्वारा मनमाने अवैध रेत खनन किया जा रहा है करीब 25000 हजार डम्फर पोकलैंड मशीन लगाकर रेत निकाल लिया गया नदी के अंदर रोड बनाकर रेत खनन हो रहा है करीब दो किलोमीटर से रेत खनन कर दस से पंद्रह फिट गहरी खुदाई की गई और रेत के नीचे से पानी निकलते तक खुदाई कर दी गई।
इन रेत माफियो के साथ बालाघाट के सबकी मिलीभगत से रेत की लूट किया जा रहा है जहाँ से रेत चोरी हो रही उस स्थान से पुलिस थाना करीब है लेकिन सब चुप है जिसके कारण पूरे क्षेत्र में करीब 25 गांव में पानी की समस्या उत्पन्न होगी किसानों को सिंचाई के साथ साथ जमीन का जल स्तर नीचे जा रहा है नदी में भारी रेत निकल जाने पर नदी के किनारे कटाओ होने से बाढ़ आने लगी है
गांव के गांव डूब में आ रहे है अगर समय रहते रेत खनन नही रोका गया तो आने वाले समय में भारी दुष्परिणाम सामने आयंगे।