दीक्षार्थी बहनो का भव्य वरगोडा महावीर की जय जय कार के साथ निकला
बालाघाट। संयम जीवन सार है बाकी सब बेकार है एक धक्का और दो संसार को छोड़ दो इन नारों के साथ आज मुमुक्षु श्रीमती कंचन देवी धर्मपत्नी स्व सुरेशजी कोचर एवं कु क्षमा सुपुत्री भारती निर्मल जी बोथरा की दीक्षा के पूर्व वरगोडा बालाघाट नगर में संपन्न हुआ प्रातः 9:00 बजे से इतवारी बाजार स्थित जैन दादाबाड़ी से वरगोडा प्रारंभ हुआ आचार्य भगवन प.पू पियूष सागर जी म सा आदि ठाणा प.पू श्री प्रियंकरा श्री जी म सा आदि ठाणा,प.पू प्रज्ञा श्री जी म सा आदि ठाणा के साथ सकल जैन समाज वरगोडा में सम्मिलित हुआ इतवारी बाजार से प्रारंभ होकर भव्य वरगोडा नया सराफा सुभाष चौक महावीर चौक अंबेडकर चौक होते हुए दीक्षा स्थल उत्कृष्ट विद्यालत पहुचा वरगोडा में बालाघाट के अलावा विभिन्न शहरों से सामाजिक बंदु बालाघाट पहुचे उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में गुरुभगवंतो द्वारा संछिप्त प्रवचन दिया गया कार्यक्रम में ऋषभ देव मंदिर ट्रस्ट रायपुर,जगदलपुर, संघ द्वारा आचार्य भगवन से आगमी चौमासे की विनती की गयी आचार्य भगवन के 36 वे दीक्षा दिवस के अवसर पर जैन श्वेताम्बर मंदिर ट्रस्ट जैन भगवती दीक्षा समिति द्वारा आचार्य भगवन को कामली उड़ाई गई एवं अक्षत से बध्या गया। बरगोडे में बालाघाट विधायक गौरीशंकर जी बिसेन,विधायक प्रदीप जी जैसवाल, पूर्व सांसद विशवेश्वर जी भगत,योगेंद्र जी निर्मल सहित अन्य गणमान्य नागरिक सम्मलित हुए।
22 फरवरी को संपन्न होगी दीक्षा विधि...
मुमुक्षु श्रीमती कंचन देवी धर्मपत्नी स्व सुरेशजी कोचर एवं कु क्षमा सुपुत्री भारती निर्मल जी बोथरा की भव्य भगवती दीक्षा 22 फरवरी को संपन्न होगी 22 फरवरी को प्रातः 6 बजे मुमुक्षु बहने अपने घर से दीक्षा स्थल के लिए परिवार के साथ निकलेगी 7 बजे लापसी लूट का कार्यक्रम होगा और 7.30 बजे से दीक्षा विधि प्रारम्भ होगी दोपहर होते होते दोनों बहनें अपने सारे सांसारिक रिस्तो को छोड़कर अध्यात्म के पथ पर बढ़ जाएंगी।