08 मार्च को होगा जबलपुर-चांदा फोर्ट ट्रेन का शुभारंभ
09 मार्च से सप्ताह में तीन दिन चलेगी जबलपुर-चांदा फोर्ट ट्रेन
बालाघाट। जबलपुर से चाँदा फोर्ट के लिये उद्घाटन स्पेशल के रूप में दिनाँक 08 मार्च 2021 से नई ट्रेन चलेगी और 09 मार्च 2021 से चाँदा फोर्ट से जबलपुर निर्धारित समयानुसार सप्ताह में 3 दिन चलेगी। 08 मार्च को जबलपुर-चांदा फोर्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा।
बालाघाट रेल्वे स्टेशन के मुख्य स्टेशन प्रबंधक श्री एच एल कुशवाहा ने बताया कि 08 मार्च को उद्घाटन स्पेशल ट्रेन क्रमांक 02274 जबलपुर-चांदा फोर्ट ट्रेन जबलपुर स्टेशन से अपरान्ह 4.30 बजे रवाना होगी और अपरान्ह 4.38 बजे मदनमहल, अपरान्ह 4.50 बजे कछपुरा, रात्री 7.55 बजे नैनपुर, रात्री 8.55 बजे बालाघाट, रात्री 9.55 बजे गोंदिया एवं 09 मार्च को प्रात: 1.00 बजे चांदा फोर्ट पहुंचेगी।
09 मार्च से जबलपुर-चांदा फोर्ट ट्रेन नियमित रूप से सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरूवार एवं शुक्रवार को चलेगी। 09 मार्च से ट्रेन क्रमांक 02274 जबलपुर-चांदा फोर्ट ट्रेन जबलपुर स्टेशन से प्रात: 5.15 बजे रवाना होगी और प्रात: 5.23 बजे मदनमहल, प्रात: 5.35 बजे कछपुरा, प्रात: 8.10 बजे नैनपुर, प्रात: 9.35 बजे बालाघाट, प्रात: 10.15 बजे गोंदिया एवं दोपहर 1.15 बजे चांदा फोर्ट पहुंचेगी। ट्रेन क्रमांक 02273 चांदा फोर्ट से दोपहर 2.50 बजे रवाना होगी और शाम 06.15 बजे गोंदिया, शाम 7.10 बजे बालाघाट, रात्री 08.30 बजे नैनपुर, रात्री 10.55 बजे कछपुरा, रात्री 11.08 बजे मदनमहल एवं रात्री 11.25 बजे जबलपुर पहुंचेंगी। जबलपुर से चाँदा फोर्ट ट्रेन 09 मार्च 2021 से नियमित रूप से सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार तथा शुक्रवार को चलेंगी।