बालाघाट में 7.26 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा हाकी का एस्ट्रोटर्फ मैदान
मंत्री श्री कावरे एवं विधायक श्री बिसेन ने किया भूमिपूजन
बालाघाट। खेल एवं युवा कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा बालाघाट में हाकी का एस्ट्रोटर्फ मैदान निर्माण के लिए 07 करोड़ 26 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई है। एस्ट्रोटर्फ मैदान निर्माण के लिए आज 10 मार्च को मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कृषि मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन के मुख्य आतिथ्य एवं मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग श्री रामकिशोर नानो कावरे की अध्यक्षता में भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
एस्ट्रोटर्फ मैदान के भूमिपूजन कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल धुवारे, नेहरू स्पोर्टिंग क्लब के श्री राजेश पाठक, श्री विजय वर्मा, श्री किरण भाई त्रिवेदी, श्री ऋषभ वैद्य, श्री प्रकाश चतुरमोहता, श्री जसबीर सिंह सोंधी, श्री राजकुमार रायजादा, श्रीमती मौसम हरिनखड़े, श्री सुरजीत सिंह ठाकुर, श्री अरूण रहांगडाले, श्री संजय खंडेलवाल, श्रीमती भारती पारधी, श्री पापा भाई, खेल अधिकारी श्री रविन्द्र सिंह ठाकुर, अन्य गणमान्य नागरिक, खिलाड़ी एवं पत्रकार उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री बिसेन ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2021 बालाघाट जिले के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा। इस वर्ष के प्रदेश के बजट में बालाघाट जिले के लिए ढेर सारी उपलब्धियां मिली है। इनमें हाकी का एस्ट्रोटर्फ मैदान भी शामिल है। इस मैदान के लिए 07 करोड़ 26 लाख रुपये की राशि का बजट में प्रावधान कर दिया गया है। अब प्रयास किया जायेगा कि एस्ट्रोटर्फ मैदान जल्द से जल्द बनकर तैयार हो और इसमें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की हाकी प्रतियोगिता का आयोजन हो। आज हाकी के एस्ट्रोटर्फ मैदान के लिए भूमिपूजन किया गया है और इसके साथ ही हमारी वर्षों पुरानी परिकल्पना साकार होने जा रही है। हमारा प्रयास होगा कि यह मैदान गुणवत्ता के साथ समय सीमा में बनाया जाये। विधायक श्री बिसेन ने कहा कि बालाघाट जिले में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिए आगे भी काम किया जायेगा।
कार्यक्रम के अध्यक्ष मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग श्री रामकिशोर "नानो" कावरे ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि कोई भी काम असंभव नहीं होता है। मन में दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो हर काम को कराना मुमकिन है। सातनारी जलाशय, चार ओव्हर ब्रिज एवं एस्ट्रोटर्फ मैदान के लिए प्रदेश सरकार के बजट में राशि का इंतजाम कराना ऐसे ही काम है जो आज मुमकिन हो गये है। बालाघाट में हाकी के एस्ट्रोटर्फ मैदान निर्माण के लिए जिन लोगों ने भी अब प्रयास किया है वे सभी बधाई के पात्र है। हाकी का एस्ट्रोटर्फ मैदान अच्छी गुणवत्ता का बनाने के लिए पूरा प्रयास किया जायेगा। नीले रंग का एस्ट्रोटर्फ बनाने से यहां पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन हो सकेगा।
मंत्री श्री कावरे ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार गरीब, मजदूर, किसान, खिलाड़ी एवं समाज के हर वर्ग की भलाई करने वाली सरकार है। बालाघाट जिले में हाकी का एस्ट्रोटर्फ मैदान बनने से इस क्षेत्र के हाकी खिलाडिय़ों को आगे आने का अवसर मिलेगा और बालाघाट जिले को एक नई पहचान मिलेगी। हमारा पूरा प्रयास होगा कि बालाघाट जिले में खिलाडिय़ों को हर स्तर की सुविधायें उपलब्ध हों।