बिना डायवर्सन मार्ग बनाये ठेकेदार द्वारा किये जा रहे पुलिया निर्माण कार्य से लोग हो रहे परेशान

 बिना डायवर्सन मार्ग बनाये ठेकेदार द्वारा किये जा रहे पुलिया निर्माण कार्य से लोग हो रहे परेशान

लांजी। वर्तमान में तेजी से रजेगांव लांजी आमगांव मार्ग का सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है परन्तु सड़क बनाने की जल्दबाजी में ठेकेदार के निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरते जाने के प्रमाण भी मिल रहे है। ठेकेदार की इस कार्यप्रणाली के चलते लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रजेगांव-लांजी मार्ग पर ठेकेदार के द्वारा अनेक जगहों पर पुल पुलियों का निर्माण किया जाना है, जिसमें से ग्राम किरनापुर के सिगोंड़ी नाले पर, बेनेगांव में पावरहाउस के पास एवं भिमोड़ी में पुलियाओं का निर्माण कार्य चालू है। यहां सभी जगहों पर ठेकेदार द्वारा विधिवत वाहनों के आवागमन के लिए डायवर्सन रोड़ का निर्माण किया जाना था किन्तु ठेकेदार द्वारा जेसीबी मशीन के सहारे रोड़ के दोनो किनारो को स्लोप कर उसे वैसे ही छोड़ दिया, जिसके चलते छोटे वाहन तो आसानी से पार हो जाते है। किन्तु बड़े एवं भारी वाहनों को इस काम चलाऊ डायवर्सन मार्ग से चलने में परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दे सही प्रकार से डाइवर्सन मार्ग नहीं बनाये जाने से सबसे ज्यादा परेशानी बड़े वाहनों को हो रही है। डायवर्सन रोड़ छोटी होने के कारण एवं वहां मिट्टी होने के कारण बड़े वाहन फस जाते जाते है जो बड़ी परेशानियों के बाद अपने वाहन को निकाल पाते है। इसके अलावा यह भी देखा गया कि ठेकेदार द्वारा करीब 20 जगहों पर रातो-रात जेसीबी की मदद से खोदकर बिना बेस किये पाईप डालकर छोटे पुलियों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया।
सोसायटी में खाद और यूरिया नहीं मिलने से किसान परेशान
डाइवर्सन रोड में बड़े वाहन फंसने कि समस्या के कारण भानेगांव क्षेत्र के सोसायटियों में खाद डीएपी और यूरिया कि कमी हो गई है। इस संबंध मे मोहझरी सोसायटी के शाखा प्रबंधक श्री बोरिकर ने जानकारी में बताया कि क्षेत्र की सोसायटियों में बालाघाट से एवं लांजी गोंदाम से खाद आता है, किन्तु वर्तमान में हो रहे सड़क निर्माण में बन रही पुलियाओं में सही ढंग से डाइवर्सन रोड नही बनाये जाने के कारण वाहनों के फंसने की समस्या आ रही है जिसके कारण सोसायटी में खाद नही पहुंच पा रहा है। आपने जानकारी में बताया कि वर्तमान में किसानो द्वारा रबी फसल लगाने का कार्य जोरो पर है, मोहझरी सोसायटी से ही करीब 36 सौ बोरी खाद डीएपी और यूरिया की आवश्यकता है, जिसके कारण किसान चिंतित है। आपने यह भी बताया कि वर्तमान में क्षेत्र के किसान रबी के फसल की तैयारी कर रही है। जिन्हें समय पर खाद और यूरिया कि जरूरत है। अगर किसानो को वक्त पर खाद और यूरिया नहीं मिल पाया तो उत्पादन में भी कमी आयेगी। अंत में आपने यह भी बताया कि मोहझरी के साथ-साथ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा भानेगांव, मोहझरी, बोलेगांव, पीपलगांव कि सोसायटियों में भी डीएपी एवं यूरिया खाद की कमी बनी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.