सरेखा रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज की बजट में स्वीकृति के बाद सर्वे हुआ शुरू

 सरेखा रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज की बजट में स्वीकृति के बाद सर्वे हुआ शुरू



बालाघाट। बालाघाट से होकर गुजरने वाले वाहनों के लिए बायपास, रिंगरोड न होने के चलते वाहनों को शहरीक्षेत्र के अंदर से सरेखा रेलवे फाटक, बैहर रेलवे फाटक, भटेरा रेलवे फाटक व गर्रा रेलवे फाटक से गुजरना प?ता है। इन ब?े वाहनों के शहर के अंदर गुजरने के चलते जहां यातायात प्रभावित हो रहा है वहीं शहरीक्षेत्र में वायु प्रदूषण भी फैल रहा हैं। वहीं वर्तमान समय में गोंदिया-बालाघाट से जबलपुर के बीच ब्राडगेज का कार्य पूर्ण होने के बाद से मालगा?ी के साथ ही सवारी ट्रेने भी दौ?ने लगी हैं। जिसके चलते अब रोजाना जाम की स्थिति भी निर्मित हो रही है जिससे परेशानियों का सामना करना प? रहा हैं। हालांकि कुछ दिन पूर्व ही मध्यप्रदेश शासन ने बजट में बालाघाट जिले को चार ओरवरब्रिज की शोकात दी है। जिसके बाद से ही सरेखा रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण की उम्मीद भी ब? गई हैं।
ब्रिज विभाग ने सर्वे का कार्य किया शुरु
सरेखा रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर लंबे समय से प्रक्रिया की जा रही है। इसके लिए जहां रेल प्रबंधन ने स्वीकृति देकर आधी राशि देने की प्रक्रिया को भी पूर्ण किया था वहीं राज्य शासन से आधी राशि देने की लंबे समय से मांग भी की जा रही थी। जिसके बाद दो मार्च को पारित बजट में सरेखा रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण को स्वीकृति दी गई। जिसके बाद शुक्रवार को पीडब्लूडी ब्रिज विभाग के एसडीओ अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने ओवरब्रिज निर्माण के लिए प्रक्रिया को शुरु किया हैं।
हटाई जाएगी विद्युत लाइन, अधिग्रहण की भी होगी कार्रवाई
सरेखा रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए सर्वे पर पहुंची टीम ने बताया कि ओवरब्रिज के लिए सर्वे कर रिपोर्ट सौंपी जाएगी। जिसके बाद निर्माण की कार्रवाई शुरु हो पाएगी। बता दें कि ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरु करने से पहले सरेखा रेलवे फाटक से लेकर हनुमान चौक के बीच काफी संख्या में विद्युत पोल लगे है और ट्रांसफार्मर भी लगे है। जिन्हें हटाने की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाना है और दुकान व जमीन भी अधिग्रहण का कार्य किया जाना हैं।
661 मीटर लंबा और 12 मीटर चौ?ा होगा ओवरब्रिज
ब्रिज विभाग के एसडीओ एके पांडेय ने बताया कि ओवरब्रिज निर्माण के लिए कुल 24 से 25 मीटर स्थान की आवश्यकता है। जिसमें 661 मीटर लंबाई का ओवरब्रिज बनाया जो 12 मीटर चौ?ा होगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सा?े पांच-सा?े पांच मीटर की ओवरब्रिज के दोनो तरफ सर्विस रोड बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कुल 58 करो? की अनुमानित लागत ओवरब्रिज निर्माण की तय है जो कम और अधिक भी हो सकती हैं।
जल्द होगा शुरु निर्माण कार्य
सर्वे टीम से चर्चा करने पहुंचे पूर्व कृषि मंत्री व बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन ने चर्चा में बताया कि सरेखा रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए सर्वे का कार्य शुरु हो चुका है। सर्वे कार्य को पूर्ण करने के बाद अग्रिम कार्रवाई को पूर्ण कर जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया को अपनाकर निर्माण कार्य शुरु करवाया जाएगा। इस दौरान सुरजीत सिंह ठाकुर, दिलीप चौरसिया समेत अन्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.