बिरसा ब्लॉक में हो रहा है अवैध रेत का उत्खनन
विभागीय अधिकारियों के मौन से हो रहा है शासन को लाखों का नुकसान
बिरसा। पिछले कुछ महीनों से बिरसा क्षेत्र में रेत माफियाओं ने जमकर मुनाफा कमाकर शासन को चूना लगाने का काम कर रहे है। जिनका साथ विभागीय अधिकारी बखूबी निभा रहे है तभी तो रायल्टी कहीं और की है और रेत उत्खनन कही और से कर स्थानीय जनता से मोटी रकम उसूला जा रहा है जिससे जनता त्रस्त होकर समाचार पत्रों के माध्यम से शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। जिससे इनको कम रेट एवं सरलता से रेत उपलब्ध हो सके। बता दे बिरसा ब्लॉक में लहंगा कन्हार से रेत निकालने के लिए रायल्टी दी गयी है जो बिरसा क्षेत्र से बहुत दूरी पर है इसी का फायदा उठाकर रेत माफियाओं ने क्षेत्र में स्थित अन्य नदी नालों से अवैध रेत निकाल कर आम जनता को महंगे दामो में बेच रहे है जिनका साथ विभागीय अधिकारी बखूबी दे रहे है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार टाण्डा नदी,खर्राधार, सोन नदी, बंजर, हर्रानाला, जमुनिया के नदी नालों से अवैध रेत का उत्खनन हो रहा है जिससे शासन को लाखों रुपया का मिलने वाला राजस्व सीधे रेत माफियाओं के जेब मे जा रहा है। स्थानीय जनता ने मांग की है कि क्षेत्र में हो रहा अवैध रेत का उत्खनन जल्द से जल्द रोका जाय और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही कि जाये।