बालाघाट नपा को केंद्र सरकार ने दिया ओडीएफ डबल प्लस का दर्जा

 बालाघाट नपा को केंद्र सरकार ने दिया ओडीएफ डबल प्लस का दर्जा


बालाघाट। स्मार्ट सिटी बनने की ओर अग्रसर बालाघाट नगरपालिका ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। शहर खुले में शौच से मुक्त तो पहले से ही था। केंद्र सरकार ने ओडीएफ डबल प्लस का सर्टिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इसके लए केंद्रीय टीम द्वारा शहर के सार्वजनिक शौचालय और बस्तियों का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की थी। इसमें शहर सभी बिंदुओं पर खरा उतरा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की दिशा में शहर के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण उपलब्धी मानी जा रही है। स्टार रेटिंग सर्वे के अंतर्गत केंद्रीय टीम के निरीक्षण के बाद शहर को ओडीएफ(खुले में शौच मुक्त) डबल प्लस का दर्जा मिल गया है। बताया जा रहा है कि पिछले महीने केंद्र की टीम ने ओडीएफ डबल प्लस के लिए शहर में निरीक्षण किया था। टीम के द्वारा व्यक्तिगत, सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयो व सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण कर आम नागरिकों से फीड बैंक भी लिया। वही इनकी फोटो खीचकर पोर्टल में अपलोड कर मुख्यालय में भेजी। जिसके अध्ययन के पश्चात सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा ओडीएफ डबल प्लस का सर्टिफिकेशन जारी किया है। सीएमओ डबल प्लस होने से स्वच्छता सर्वे की पहली परीक्षा पास कर ली है। इससे नपा अमले को नई ऊर्जा मिली है। नगरपालिका को ओडीएफ डबल प्लस का दर्जा मिलने से स्वच्छता सर्वेक्षण में फायदा मिलेगा।

सर्वेक्षण में अतिरिक्त मिलेंगे 250 अंक

ओडीएफ डबल प्लस होने से स्वच्छता सर्वेक्षण 2021-22 में नगरपालिका को 250 अंक अतिरिक्त मिलेंगे। इसके नपा की स्थिति और मजबूत होगी बताया जा रहा है कि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए अपै्रल महीने में केद्र की टीम पुन: नगरपालिका आएगी जो नगर के विभिन्न मार्गो, विभिन्न वार्डो, सार्वजनिक स्थानों, कचरा घर, फिल्टर प्लांट, नगर की साफ सफाई, नल-जल, सड़क, बिजली सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी।

नगरवासियों के सहयोग से मिली उपलब्धी-मटसेनिया

चर्चा के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी सतीश मटसेनिया ने बताया कि बालाघाट नगर पालिका को पहले ओडीएफ प्लस का दर्जा मिला था आम जनता के सहयोग और समस्त अधिकारियो कर्मचारियों की कड़ी मेहनत से बालाघाट नगर पालिका को ओडीएफ डबल प्लस की उपलब्धि प्राप्त हुई है। इस उपलब्धी से समस्त अधिकारियों कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा है साथ ही नगर की जनता भी इसके लिए धन्यवाद की पात्र है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.