वस्तुओं की मनमानी ढंग से कीमत बढ़ाये जाने के विरोध में जंगी साईकिल रैली आज- कंकर मुंजारे
रानी अवंतीबाई के 164 वे बलिदान दिवस पर निकाली जायेगी रैलीबालाघाट। आज 20 मार्च 1857 को रानी अवंतीबाई अपने पुत्र शेरसिंह को अपनी पीठ पर बांधकर भारत की आजादी के लिए अंग्रेजी सरकार से लड़ते हुये देश के लिए पुत्र सहित बलिदान हो गई थी। हम अवंतीबाई के इस बलिदान दिवस पर आज मंहगाई एवं निजीकरण के खिलाफ जंगी साईकिल रैली निकालकर अपने देश को बचाने का प्रयास कर रहे है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एंव म.प्र. के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह की भाजपा की भ्रष्ट बेईमान एवं लूट-झूठ की सरकार के द्वारा पेट्रोल, डीजल, खाना बनाने की गैस, बिजली, खाने का तेल, लोहा, सिमेंट आदि वस्तुओं की आसमान छूति कीमत बढ़ाई गई है जिससे आम जनता की कमर टूट गई है आम लोग मंहगाई की मार से तृष्त हो गये हैं। जुताई, सिंचाई, बीज, खाद सब महंगा हो गया है। मिर्ची 120 रूपये किलो से 170 रूपये किलो हो गई है। हल्दी 100 रूपये किलो से 160 रूपये किलो हो गई है। रेत का शासकीय मूल्य 125 रूपये घनमीटर है एक टे्रक्टर ट्राली में 3 घनमीटर रेत जिसका मूल्य सभी खर्चे सहित 900 रूपये होता है, परन्तु रेत माफिया प्रशासन की सांठ-गांठ और संरक्षण से 1 ट्रेक्टर ट्राली रेत 3000 रूपये में मनमानी कीमत में बेच रहा है। रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म टिकट पहले 5 रूपये से बढ़ाकर 10 रूपये किया और अब 10 रूपये से मनमाना बढ़ाकर 50 रूपये कर दिया है। 2014 मई में कच्चे तेल की कीमत 108.05 डालर प्रति बैरल था तब पेट्रोल की कीमत 71.51 रूपये लीटर थी। और डीजल की कीमत 57.28 रूपये लीटर थी। एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105 रूपये, डीजल की कीमत 91.56 रूपये, खाना बनाने की गैस की कीमत 870 रूपये, खाने के तेल की कीमत 140 रूपये प्रति लीटर तक बढ़ गई है।
नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने पहले 2014 में गैस सिलेण्डर की कीमत 410 रूपये थी और अभी 2021 में गैस सिलेण्डर की कीमत 870 रूपये है 2021 में दो महिने में गैस सिलेण्डर की कीमत 225 रूपये बढ़ाई गई है। पेट्रोल, डीजल पर मनमाना टैक्स बढ़ाकर आम जनता से मई 2014 से अभी तक 21.50 लाख करोड़(साढ़ इक्कीस लाख करोड़) की लूट की गई है अभी लगभग 12 दिनों तक लगातार पेट्रोल, डीजल की कीमत बढ़ाई गई है। 26 फरवरी 2021 को पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों चुनाव की घोषणा के बाद से पेट्रोल, डीजल की कीमत नही बढ़ाई गई है। मसाले मिर्ची 2020 में 120 रूपये प्रति किलो थी जो 2021 में 170 रूपये किलो हो गई, हल्दी 2020 में 100 रूपये प्रति किलो थी 2021 में 150 रूपये प्रति किलो हो गइ्र है मसाले भी महंगे हो गये है रेत प्रति टे्रक्टर ट्रॉली 3000 रूपये हो गई है।
19 फरवरी 2021 की कच्चे तेल की कीमत के आधार पर पेट्रोल की कीमत 35.46 रूपये एंव डीजल की कीमत 32.72 रूपये होने चाहिये। सउदी अरब की तेज कंपनीयों ने पांच साल में कच्चे तेल का दाम नही ंबढ़ाया है फिर भी भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार जानबूझकर मनमाना ढंग से पेट्रोल, डीजल महंगा करके जनता को लूट रही है।
अपै्रल-मई 2020 में भारत में बहुत सस्ते दाम पर 19 डॉलर प्रति बैरल पर क्रूड आइल खरीदा था जिसका विशाखापट्नम, बैगलोर एवं पडुर में स्टेजिक पेट्रोलियम रिर्जव में स्टोर किया गया है।
पड़ोसी देशो की तुलना में भारत में पट्रोल, डीजल बहुत महंगा है।
नेपाल से भारत में पेट्रोल 35.75 रूपये एवं डीजल 31.44 रूपये महंगा है।
बंगलादेश से भारत में पेट्रोल 29.40 रूपये एवं डीजल 35.76 रूपये महंगा है।
श्रीलंका से भारत में पेट्रोल 44.37 रूपये एवं डीजल 52.64 रूपये महंगा है।
भूटान से भारत में पेट्रोल 55.44 रूपये एवं डीजल 45.26 रूपये महंगा है।
पाकिस्तान से भारत में पेट्रोल 53.63 रूपये एवं डीजल 38.12 रूपये महंगा है।
चीन से भारत में पेट्रोल 31.74 रूपये एवं डीजल 26.45 रूपये महंगा है।
भारत दूसरे 15 देशों को सस्ता 34 रूपये में पेट्रोल एवं 29 देशो को 37 रूपये में डीजल बेच रहा है जिसमें अमेरिका, इग्लैण्ड, ईराक, इजराईल, जोरडन, ऑस्टे्रलिया, सिंगापुर, साउथ अफ्रीका, मॉरिशयस, मलेशिया आदि देश है सरकार अपने देश की जनता को बहुत महंगा पेट्रोल, डीजल बेच रहा हैँ। नरेन्द्र मोदी सरकार भारत की जनता को बहुत महंगा पेट्रोल-डीजल बेच रही है।
नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा रेल एवं रेल्वे स्टेशन, एयर इंडिया, हवाई जहाज, हवाई अड्डा, बैंक,ख् बीएसएलएल, बीपीसीएल, एलआईसी सहित 28 कम्पनी सरकारी सम्पत्ति व संस्थानो को अडानी, अंबानी आदि जैसे उद्योगपतियों की कंपनी को बेच दिया है। मध्यप्रदेश में भी शिवराज सिंह सरकार द्वारा महत्वपूर्ण एवं जनता के लिये उपयोगी जमीनो को बेचा जा रहा है। बालाघाट में आम्बेडकर चौक के पास रानी दुर्गावती हायर सेकेन्डरी स्कूल के गेट के सामने की महत्वपूर्ण जमीन बेच दी गई है।
किसान, मजदूर, नौजवान छात्र आप सभी से अनुरोध है कि अपना किमती समय निकालकर अधिक से अधिक संख्या में महंगाई व निजीकरण के खिलाफ सुबह 10 बजे डॉ राममनोहर लोहिया चौक में उपस्थित होंवे।