बिना टचिंग के बन रही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, ग्रामीणों ने रूकवाया काम
कटंगी । जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कामठी में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृत सड़क का निर्माण कार्य शुरूआत से ही विवादों में घरिता दिख रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण ठेकेदार बिना टचिंग किए नई सड़क बना रहा है। यहां पुरानी सीसी सड़क के जर्जर होने के उपरांत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत 500 मीटर लुबी एवं साढ़े आठ लाख रुपये की लागत की नई स?क को मंजूरी दी गई है। कल से निर्माण ठेकेदार ने कार्य आरंभ कर दिया, लेकिन पुरानी सड़क की टचिंग किए बिना ही नई सड़क के लिए मटेरियल डाले जाने से ग्रामीणों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए निर्माण कार्य रूकवा दिया। इस मामले में जनपद सदस्य प्रसन्ना् चौधरी ने निर्माण ठेकेदार पर अनियमितता बरतने के आरोप लगाए।
प्रसन्ना् चौधरी ने कहा कि ठेकेदार द्वारा बिना टचिंग किए निर्माण को अंजाम दिया जा रहा है। इससे नई सड़क के बनते ही उखडऩे की आशंका बनी हुई है। जब कार्य शुरू हुआ तब ठेकेदार से यह बात कही थी, लेकिन उसने जो बनता है कर लेना की बात कहकर पलड़ा झाड़ लिया। इसके बाद जिला पंचायत सदस्य केसर बिसेन एवं एसडीएम को भी शिकायत की गई। प्रसन्ना् ने चेतावनी दी है। जब तक निर्माण ठेकेदार मापदंडों के अनुरूप कार्य नहीं करेगा काम शुरू नहीं होने देंगे।
निर्माण की निगरानी करने नहीं पहुंचा कोई अधिकारी
ग्रामीणों ने बताया कि साढ़े आठ लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क की निगरानी के लिए एक भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा है। निर्माण किस मापदंड के तहत किया जा रहा है इसकी जानकारी किसी को नहीं है। ठेकेदार अपने मनमुताबिक मटेरियल डालकर खानापूर्ति करने में लगा हुआ है। जबकि इस कार्य के शुरू होते ही इसकी पूरी निगरानी करने की जिम्मेदारी संबंधित विभाग के उपयंत्री एवं अधिकारियों की होनी चाहिए। कई सालों बाद सड़क बनाई जा रही है। उसमें भी अधिकारियों के संरक्षण में ठेकेदार लीपापोती करने में लगा हुआ है।