प्रदेश सरकार जल कर दुगूना वसूलने की तैयारी में जुटी

 प्रदेश सरकार जल कर दुगूना वसूलने की तैयारी में जुटी

जल नहीं-तो कल नहीं, जल को संरक्षण के प्रति लाना होगा जागरूकता- अनुभा मुंजारे




बालाघाट। प्रदेश सरकार के द्वारा जनता से जल कर दुगुना वसुला जा रहा है जिससे जनता को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज विश्व जल दिवस है जो हमे जल को बचाव करने से ही जीवन सुरक्षित रह सकता है हम सब को जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लानी होंगी। क्या प्रदेश सरकार के द्वारा जनता पर अधिक बोझ डाला जा रहा है? क्या प्रदेश सरकार के द्वारा पेय जल के नाम पर केवल राजस्व की पूर्ति की जा रही है। प्रदेश सरकार पर भी आरोप लगाया और नगरपालिका की कार्यप्रणाली पर अनेको सवाल उठाये आज ही के दिन एक वर्ष पूर्व कोरोना से बचाव के लिए लाकडाउन लगाया था फिर भी केन्द्र व प्रदेश सरकार के द्वारा जनता के लिए कोई भी सुविधा नहीं कि गई है। लॅाकडाउन जैसी परिस्थिति से गुंजर रही जिसमें एक वर्ष का जनता से जल कर, सम्पती कर व अन्य कर से छुटकारा दिलाना चाहिए। उक्त बाते पे्रस वार्ता के दौरान विश्व जल दिवस पर श्रीमति अनुभा मुंजारे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने कहीं।

श्रीमती मुंजारे ने कहा कि नगरपालिका के द्वारा स्टाप डेम्प वैनगंगा नदी पर बनाया जाता है लेकिन प्रशासन की लेट लतीप होने के कारण वर्षा रितू का पानी संग्रह हो सके जिससे समय पर स्टाप डेम्प नहीं बनाया गया है। जिससे गत वर्ष नगर वासियो को पानी की समस्याओं से जुझना पड़ा है कहीं इस वर्ष भी पानी की समस्या से जुझना पड़ सकता है। आगे कहा कि जहां विश्व जल दिवस पर हमें जल को बचाकर रखने में ही जीवन सुरक्षित रख सकते है। जल नही तो कल नहीं।

श्रीमती मुंजारे ने कहा कि बालाघाट जिले के लिए गौरव की बात है कि वैनगंगा नदी के तट पर शहर बसा है लेकिन नगर पालिका  परिषद के द्वारा पुराना फिल्टर प्लांट चल रहा है। जिससे नगर वासियों को भरपुर फिल्टर प्लांट से दिन में एक बार ही पानी मिल रहा है। प्रशासन इस ओर ध्यान में रखा जाये। आगे कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा नगर निकायो में जल टैक्स को 1 अपै्रल से दुगुना किया जा रहा है। मेरे कार्यकाल में जल कर 60 रूपये प्रति माह रखा गया था वहीं अब भी चल रहा है लेकिन प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा जनता पर दबाव पूर्ण रवैया अपनाते हुए 60 से 120 रूपये करने में लगी हुई है। जनता की सरकार जनता पर ही भारी पडऩे लगी है यह तो आमजन भी जानता है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.