एस.एल.रंगारे जिलाध्यक्ष, सरोज कुमार बोरकर महासचिव, सुधा मेश्राम नगर अध्यक्ष, शीतल खोब्रागड़े महासचिव पद पर मनोनीत ।
दि बुद्धिस्ट सोसायटी के जिला एवं नगर शाखा का पुनर्गठन कर पदाधिकारियो चयन ।निष्ठा से अपने ही मातृत्व संघठन में कार्य करेंगे तो आपका एंव संघठक का कार्य एवं सम्मान बढ़ेगा- शांताराम वाघ
तथागत बुद्ध के सिद्धांतो पर चलेंगे तो संसार के सभी प्राणीयो का जीवन मंगलमय होगा- ढेंगरे
बालाघाट । सम्पूर्ण भारत देश में धम्म संस्था के माध्यम से बौद्ध धम्म का कारवा संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बोधिसत्व डॉ बाबा साहाब आम्बेडकर जी की पुत्रवधु परम आदरणीय महाउपासिका मीराताई आम्बेडकर मुंबई इनके निर्देश एवं नेतृत्व में शाखाओं का गठन/पुनर्गठन, शिविरो के आयोजन, सदस्यता अभियान आदि गतिविधियो के माध्यम से गतिमान हो रहा है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए बालाघाट(म.प्र.) मुख्यालय में जिला एंव नगर शाखा का कार्यकाल पूर्ण होने के कारण म.प्र. राज्य शाखा के अध्यक्ष चरनदास ढेंगरे जी के निर्देश से दिनांक 14 मार्च 2021 को शाखाओं का पूनर्गठन (निर्वाचन) सम्पन्न हुआ। इस समारोह की अध्यक्षता चरनदास जी ढेंगरे म.प्र. राज्य के अध्यक्ष एंव केन्द्रिय शिक्षक द्वारा की गई थी, मुख्य अतिथि शांताराम वाघ सर म.प्र. राज्य के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवम केन्द्रिय शिक्षक इंदौर, प्रमुख अतिथि बी.सी.सहारे जी म.प्र. राज्य के कोषाध्यक्ष एवं केन्द्रिय शिक्षक भोपाल, विशेष अतिथि प्रदेश सचिव धमेन्द्र कुरील, बालाघाट एवं हेमलता डोंगरे प्रदेश सचिव एवं केन्द्रिय शिक्षिका मंचासीन थे। जिले के सभी तहसील नगर एवं अन्य शाखाओ के सैकड़ो कार्यकर्ता पदाधिकारीयों की उपस्थिति में यह पुनर्गठन सम्पन्न हुआ। पुनर्गठन के 1 माह पुर्व से प्रदेश अध्यक्ष ढेंगरे जी के निर्देश से सदस्यता अभियान चलाकर लगभग 2 हजार सदस्य बनाये गये, इस आयोजन में प्रदेश पदाधिकारीयो द्वारा संगठन, उसके उद्देश्य, कार्यप्रणाली आदि पर प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि शांताराम वाघ सर ने बताया कि अगर कार्यकर्ता निष्ठा से अपने ही मातृत्व संघठन का कार्य करेंगे तो कार्यकर्ता एवं संगठन का मान बढ़ेगा। आगे प्रदेश अध्यक्ष ढेंगरे जी अपने उदबोधन के माध्यम से बताया की अगर तथागत बुद्ध के सिद्धांत पर चलेंगे तो संसार के सभी प्राणीयो का जीवन मंगलमय होगा। आगे कार्यक्रम अध्यक्ष द्वारा पूर्व शाखा को भंग कर नई शाखा पुनर्गठन की कार्यवाही करते हुए इच्छूक आवेदको से शपथ पत्र आमंत्रित कर नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें बालाघाट जिलाध्यक्ष एस.एल.रंगारे, महासचिव- सरोज कुमार बोरकर, कोषाध्यक्ष-के.एस.मेश्राम, उपाध्यक्ष-खुशीयाल मेश्राम(संस्कार विभाग), मंजू सुर्यवंशी (महिला विभाग), शैलेष सुखदेवे (प्रचार पर्यटन विभाग), देवानंद रंगारे(संरक्षण विभाग), कार्यालय सचिव-महेन्द्र मेश्राम(बीएसएनएल), लेखा परिक्षक-प्रशांत कावड़े(प्राचार्य), सचिव-ओ.पी.निकोसे, राजेन्द्र मेश्राम(निल), आयुनि. कविता वासनिक, देवेन्द्रा रंगारे, राजकपूर कामड़े, हरेन्द्र बागड़े, श्रीराम,हुमनेकर, धरम श्यामकुवर, संघठक- बी.आर.बेलेकर, पुरनलाल मेश्राम, आनंद वैद्य, आर.के.कठाने, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में- रमेश मोहबे, गोपाल डोंगरे, राजेन्द्र कुमार मेश्राम(शिक्षा विभाग), धनराज चौहान, आयुनि.इन्द्रकला कठाने, डॉ विकास हुमनेकर, चन्द्रशेखर रामटेके, आयुनि. नलिनी वाहने, साधना ढेंगरे, पी.आर.गजभिये आदि का चयन किया उसी प्रकार विशेष रूप से बालाघाट नगर शाखा पुनर्गठन मे महिलाओ(उपासिकाओ) पर जिम्मेदारी देते हुये, सम्पूर्ण नगर शाखा मे महिलाओ की नियुक्ती की गई। यह पूरे म.प्र. में एक उदाहरण है। नगर शाखा में नगर अध्यक्ष, आयुनि. सुधा मेश्राम, महासचिव-सुश्री शीतल खोब्रागड़े, कोषाध्यक्ष-आयुनि. पुर्णिमा गनवीर, उपाध्यक्ष-गीता घोड़ेश्वार, कला गजभिये, राखी मेश्राम, कल्पना गेड़ाम, कार्य.सचिव- स्मीता उके, लेखा परिक्षक-भुमीत्रा कुम्हलवार, सचिव-राधिका मेश्राम, उर्मिला नंदा, मीणा मेश्राम, सुषमा रावड़े, रंजु घोड़ेश्वार, कृष्णा नागवंशी, सुषमा सोनटके, इन्दु बोरकर, संघठक-रत्नमालिका मेश्राम, कांता डोंगरे, मुद्रीका नागवंशी, कस्तुरा मेश्राम एवं कार्यकारी सदस्य में जना कामड़े, शीला बंसोड़ आदि की नियुक्ति की गई। इसी प्रकार बालाघाट तह. को भंग कर तहसील संयोजक के रूप में देवानंद रंगारे जिला उपाध्यक्ष इनको जिम्मेदारी देकर 1 माह में नई तहसील गठन करने के निर्देश दिये गये। इस समारोह में खैरलांजी अध्यक्ष कैलाश भोरजार, वारासिवनी अध्यक्ष महासचिव आर.डी. बंसोड़, अभिराज मेश्राम, लालबर्रा अध्यक्ष गौतम मेश्राम, लांजी अध्यक्ष के.के. भालाधरे, किरनापुर अध्यक्ष बी.एल. धल्लेकर, दुरेन्द्र सावनकर, बालाघाट नगर तहसील में इंजी. प्रमोद बारमाटे, मच्छेन्द्र बोमरडे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।
उक्त जानकारी जिला कोषाध्यक्ष के.एस. मेश्राम द्वारा दी गई।
के.एस. मेश्राम
जिला कोषाध्यक्ष
दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया बालाघाट