वारासिवनी के इतिहास में पहली बार एक साथ चार बड़े कार्यों की मिली सौगात

वारासिवनी के इतिहास में पहली बार एक साथ चार बड़े कार्यों की मिली सौगात



वारासिवनी। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा मंगलवार को पेश किए गए बजट में वारासिवनी के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया है। क्षेत्रीय विधायक एवं राज्य खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल क्षेत्र विकास के प्रयासों को इन सौगातों से गति मिली है। विधानसभा क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांगें पूर्ण होने पर क्षेत्रवासियों से हर्ष मनाते हुए विधायक प्रदीप जायसवाल के जनसंपर्क कार्यालय व बस स्टैंड परिसर में फटाके फोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया व एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई। दरअसल, प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए इस बजट में रामपायली से बिठली चंदन नदी पर नौ करोड़ रुपये की लागत से पुल निर्माण वारासिवनी-खंडवा मार्ग पर चंदन नदी पर 1269.86 करोड़ की लागत से उच्चस्तरीय पुल निर्माण, बालाघाट से जागपुर वैनगंगा नदी पर 12 करोड़ की लागत से उच्चस्तरीय पुल निर्माण एवं ब्राम्हणटोली, डोके से कोथुरना मार्ग चार किमी निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये की स्वीकृति के साथ ही पंचायत वारा की रेलवे क्रासिंग पर उड़ान पल बनाए जाने की भी घोषणा इस बजट में की गई है। इस पुलिया के निर्माण होने के बाद बिठली के ग्रामीणों सहित आसपास के करीब एक दर्जन ग्रामीणों को रामपायली जाने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।
चंदन नदी पर पुल नहीं होने का खंडवा विद्यार्थी होते थे परेशान
बता दें कि वारासिवनी शहरी क्षेत्र से बिल्कुल सटे खंडवा गांव के ग्रामीण काफी वर्षों से चंदन नदी पर पुलिया निर्माण की मांग कर रहे थे, लेकिन उनकी मांग पूर्ण नहीं हो पा रही थी। नदी पर पुल ना होने के चलते बरसात के चार माह यहां के ग्रामीणों को बेहद ही तकलीफदेह गुजरते थे। बारिश के मौसम में मात्र 500 मीटर का सफर तय कर वारासिवनी पहुंचने वाले ग्रामीणों को खापा मेहंदीवाड़ा होकर वारासिवनी आने के लिए 10 की मीटर का सफर तय करना पड़ता था।
वारा रेलवे क्रासिंग पर बनेगा उड़ान पुल
आज पेश किए गए बजट में बालाघाट मार्ग पर स्थित वारा रेलवे क्रासिंग पर उड़ान पुल के लिए 40 करोड़ की राशि स्वीकृत किए गए है। वारा रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनजाने के बाद यहां पर ट्रेनों की आवाजाही के दौरान फाटक बंद होने से लंबे समय तक लगने वाले जाम से मुसाफिरों को निजात मिल जाएगी। वारासिवनी से बालाघाट व पर्यटन स्थल कान्हा नेशनल पार्क व गोंदिया रायपुर के लिए जाने वाला यह मुख्य मार्ग है। यहीं से होकर महाराष्ट्र राज्य के नागपुर, भंडारा, तुमसर, अमरावती, यवतमाल, चंद्रपुर, हिंगणघाट सहित अन्य जिलों के पर्यटक इसी मार्ग से होकर जाते है। इधर, बजट में ब्राम्हणटोली, डोके, कोथुरना मार्ग की चार किमी खराब सड़क के निर्माण के लिए एक करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।
पुल बनने से ग्रामीण क्षेत्र सीधे जुड़ेंगे शहरों से
विधायक प्रदीप जायसवाल ने कहा कि आज उनके विधानसभा क्षेत्र के लिए हर्षोल्लास का दिन है। क्षेत्र के मतदाताओं के आशीर्वाद व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सहयोग से उनके विधानसभा क्षेत्र को एक नहीं चार सौगाते मिली है जो निश्चित ही क्षेत्र के लोगों के लिए लाभदायक होगा। उन्होंने कहा कि जागपुर घाट पर उच्चस्तरीय पुल बन जाने से क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों को बालाघाट जाने के लिए यह मार्ग कम दूरी का व सुगमतापूर्वक हो जाएगा। इस क्षेत्र के लोग सीधे जिला मुख्यालय से जुड़ जाएंगे। इसी तरह शहर से सटी हुई ग्राम पंचायत खंडवा के ग्रामीणों की भी वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हो गई। करीब 13 करोड़ की लागत से बनने वाले इस उच्चस्तरीय पुल के बन जाने से ग्रामीणों किसानों खास तौर पर विद्यार्थी वर्ग जो बरसात के मौसम के दौरान नदी में पानी होने की वजह से स्कूल पडऩे नहीं आ पाते थे उनके लिए खास तौर पर यह पुल सौगात है। इस पुल के बन जाने से खापा, बोदलकसा, बघोली, बांसी, अंसेरा सहित करीब एक दर्जन से अधिक ग्रामों की वारासिवनी की दूरी कम हो जाएगी। इसी तरह बालाघाट मुख्य मार्ग पर वारा गांव में प?ने वाले रेलवे क्रासिंग पर भी 40 करोड़ की लागत से उड़ान पुल बनाने की मंजूरी मिल गई है।
सरकार को समर्थन देने का परिणाम है ये सौगातें
चर्चा के दौरान विधायक प्रदीप जायसवाल ने कहा कि उन्हें वारासिवनी-खैरलांजी क्षेत्र की जनता ने निर्दलीय विधायक बनाकर विधानसभा में भेजा है। कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा सरकार को समर्थन दिया था और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्षेत्र की जनता की भावनाओं का पूरा सम्मान करते हुए वारासिवनी के इतिहास में पहली बार एक साथ चार बड़े कार्यों की सौगात क्षेत्र को मिली है जो एक मिसाल है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.