आयुष राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे को अतिशीघ्र पद से हटाया जाए-कंकर मुंजारे
बालाघाट। मध्यप्रदेश सरकार के आयुष राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने जबलपुर ग्वारीघाट के शासकीय महाविद्यालय एव चिकित्सालय के पूर्व विवादित प्राचार्य डॉ रविकांत श्रीवास्तव के द्वारा 15 सितंबर 1997 से 14 सितंबर 2000 तक तीन वर्ष व्याख्याता का अनुभव एव पांच साल का रीडर का फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र की जांच के संबंधित पूर्व प्रचार्य से साठ गांठ कर जानबूझकर गंभीर भर्ष्टाचार के मामले की विधानसभा में बिलकुल गलत जानकारी देकर विधानसभा को गुमराह व भ्रमित कर विधानसभा की अवमानना की है।
इनका कहना है
पूर्व सांसद कंकर मुंजारे का कहना है कि यह अत्यंत गंभीर मामला है विधानसभा एवं विधानसभा सदस्य के विशेष अधिकारों का हनन किया गया है आयुष राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे तथा पूर्व प्राचार्य के सम्पूर्ण मामले की जांच कराकर अतिशीघ्र दंडित करे एवं भ्रष्ट आयुष राज्यमंत्री को पद से हटाया जाए।