हाकी का एस्ट्रोटर्फ मैदान हीना कावरे की देन--राकेश सिंगारे उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस
बालाघाट। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राकेश सिंगारे ने विज्ञप्ति जारी कर बताया खेल एवं युवा कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा बालाघाट में हाकी का एस्ट्रोटर्फ मैदान निर्माण के लिए 07 करो? 26 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई है। जहां एस्ट्रोटर्फ मैदान निर्माण के लिए विगत 10 मार्च को भूमिपूजन किया गया। जहां भाजपाईयों ने श्रेय लेते हुए बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन के मुख्य आतिथ्य एवं मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री रामकिशोर नानो कावरे की अध्यक्षता व भाजपाईयों की मौजूदगी में भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम के दौरान जनसमुदाय को संबोधित करते हुए विधायक बिसेन ने कहा था कि वर्ष 2021 का बजट बालाघाट जिले के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा। क्योकि बजट में बालाघाट जिले को कई सौगाते मिली है, जिसमें हाकी का एस्ट्रोटर्फ मैदान भी शामिल है। इस मैदान के लिए 07 करो? 26 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। उनके इस ब्यान पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राकेश सिंगारे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पलटवार किया है। जहां श्री सिंगारे ने बताया कि प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तब नेहरू स्पोर्टिंग क्लब बालाघाट के पदाधिकारियों ने तात्कालिन विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हीना कावरे को ज्ञांपन सौंपकर एस्ट्रोटर्फ हाकी खेल मैदान की मांग की थी। जिस पर तात्कालीन विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हीना कावरे ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए सीएम मॉनीटरिंग ए-प्लस में प्रस्ताव रखा था। जहां सीएम मॉनीटरिंग ए-प्लस दर्ज होने के कारण 01 अगस्त 2019 को शीघ्र शासन से स्वीकृति प्राप्त हो गई थी। स्वीकृति मिलने के बाद उक्त प्रस्ताव की फाईल खेल युवा कल्याण संचानालय भोपाल को प्राप्त हुई। जिस पर खेल युवा कल्याण संचानालय भोपाल ने बालाघाट कलेक्टर को तत्काल प्रतिवेदन प्रस्ताव भेजने निर्देशित किया था। तब कलेक्टर बालाघाट ने स्टीमेट तैयार कर शासन को प्रस्ताव भेजा था। उसके बाद शासन ने 7 करोड 26 लाख रूपये की राशि स्वीकृति प्रदान की थी।
श्री सिंगारे ने कहा कि हाकी एस्ट्रोटर्फ मैदान व निर्माण के लिए 07 करो? 26 लाख रुपये की राशि की स्वीकृति हीना कावरे के प्रयासो से कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही मिल चुकी थी। लेकिन भाजपा 2021 के आम बजट में इस एस्ट्रोटर्फ की स्वीकृति बताकर झूठा श्रेय ले रही है, जो कि बेहद निंदनीय है। यह सब जानकारी भाजपा पार्टी व नेहरू स्पोर्टिंग क्लब के पदाधिकारियों को भी है। भाजपा अपनी आदत के अनुसार झूठा प्रचार प्रसार कर वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही है। वास्तव में तात्कालीन विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हीना कावरे के अथक प्रयासो से ही अतिशीघ्र हॉकी खेल मैदान में एस्ट्रोटर्फ की स्वीकृति व खिलाडियों को इसकी सौगात मिली है। राकेश सिंगारे ने इस बात की भी निंदा करते हुए कहा कि शहीद चंद्रशेखर आजाद आधुनिक सिथेंटिक हॉकी टर्फ मैदान की स्वीकृति कराने वाली तात्कालीन विधानसभा उपाध्यक्ष हीना कावरे को उक्त भूमिपूजन कार्यक्रम से दूर रखना और आंमत्रण कार्ड में भी उनके नाम का उल्लेख ना किया जाना बेहद शर्मनाक है। श्री सिंगारे ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आंसमान का अंतर है। इनके 15 वर्षो के शासनकाल में यह मांग बालाघाट जिले के हॉकी खेल प्रेमी हमेशा उठाते आ रहे थे, तब ये अपने 15 वर्ष के शासन काल में नही करवा पाये। जबकि यह स्वीकृति 15 माह की कांग्रेस सरकार ने कर दिखाई, जिसे भाजपाई जिदंगी में कभी झूटला नही सकतें। होना यह था कि नेहरू स्पोर्टिंग क्लब के समस्त पदाधिकारीयों के द्वारा हीना कावरे का अभिनन्दन करना था।