कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 10 दुकानों पर की गई कार्यवाही

कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 10 दुकानों पर की गई कार्यवाही

     जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 23 अप्रैल 2021 की सुबह 06 बजे तक के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। इसका उल्लंघन करने पर प्रशासन एवं पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर ग्राम पंचायत भरवेली और हीरापुर तथा बालाघाट शहर में गुजरी में 10 दुकानों को सील किया गया है। लाकडाउन एवं कोरोना कर्फ्यू के निर्देशों का पालन न करने के कारण इन दुकानों को सील किया गया है तथा निर्देशों का पालन न करने पर बहुत से वाहन चालको और व्यक्तियों पर पुलिस विभाग द्वारा चालानी कार्रवाई भी की गई है। संपूर्ण कार्यवाही में तहसीलदार रामबाबू देवांगन, नायब तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया और श्री सोमनाथ ठाकुर, पटवारी अरुण बिरनवार, नलिन बिसेन, राजस्व निरीक्षक भोज लाल राहंगडाले, थाना प्रभारी भरवेली, नीरज, मेघा और पुलिस विभाग का बल मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.