500 करोड़ रेत का अवैध उत्खनन- पूर्व सांसद कंकर मुंजारे
खैरी घाट से गाड़ा घाट में 25000 की अवैध रेत डम्प
बालाघाट। पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने बताया कि बालाघाट से सिर्फ 5 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम खैरी में बैनगंगा नदी के किनारे करीब पच्चीस हजार टेक्टर ट्राली रेत का अवैध डंप किया गया है ग्राम खैरी बैनगंगा नदी के खैरी घाट एवं गाड़ा घाट की नीलामी नही हुई है घाट स्वीकृत नही है इसके बाउजूद भी रेत माफिया व प्रशासन कि साठगांठ से बैनगंगा नदी के खैरी घाट से गाड़ा घाट तक लगभग आधा किलोमीटर दूरी तक एवं 25 फिट गहराई जमीन निकलने तक अवैध रेत निकाली गई है दिन दहाड़े करोड़ो रूपये की रेत की चोरी की जा रही है अकेले खैरी घाट से 2 साल में ही लगभग 50 करोड़ रुपये की रेत अवैध उत्खनन कर चोरी कर बेच दी गई है लगभग 8 दिन पूर्व जिला प्रशासन औऱ माइनिंग अधिकारी के द्वारा रेत ठेकेदार को नियम विरुद्ध खैरी गांव में नदी के किनारे से सिर्फ दो किलोमीटर की दूरी पर रेत डंप करने की स्वीकृति दी गई है जबकि नियम अनुसार नदी के किनारे से 8 किलोमीटर के बाद ही रेत डंप करने की स्वीकृति दिया जाना चाहिए रेत के डंप की नियम विरुद्ध स्वीकृति इसलिए दी गई है कि रेत ठेकेदार और उसके लोग बैनगंगा नदी के धापेवाडा रेत घाट बड़ी कुमारी छोटी कुमारी एवं खैरी रेत घाट से अवैध उत्खनन कर रेत की चोरी कर खैरी गांव में लाकर रेत का अवैध डंप कर सके बालाघाट से समनापुर लामटा रोड के किनारे खैरी गांव में खेत में लगभग दो हजार टेक्टर ट्राली रेत डंप की गई है जो पूरी चोरी की रेत है जबकि रेत ठेेकेदार को सिर्फ भटेरा रेत घाट ही स्वीकृत है भटेरा रेत घाट में रेत भी नही है औऱ जो एरिया स्वीकृत है वो पानी मे डूबा हुआ है वहाँ से रेत निकलना संभव नहीं है भटेरा रेत घाट की आड़ में रेत की चोरी की जा रही है खैरी में जो पच्चीस हजार टेक्टर ट्राली रेत नदी से निकलकर अवैध डंप की गई है वहाँ राजस्व की भूमि पर फटाका फेक्ट्री के पास रोड के किनारे उसको रेत ठेकेदार के द्वारा कलेक्टर माइनिंग अधिकारी तहसीलदार से मिलकर साठगांठ कर रेत के अवैध डंप को अज्ञात बताकर बाद में रेत के डंप को रेत ठेकेदार को दे दिया जाएगा । इस तरह रेत ठेकेदार के द्वारा रेत चोरी कराकर किये गए दो नंबर के अवैध रेत डंप को रेत ठेकेदार देकर वैध एक नंबर कर दिया जाएगा। रेत ठेकेदार के द्वारा विगत दो वर्षों में रेत की चोरी कर लगभग पाँच सौ करोड़ रुपये के राजस्व की चोरी कर चुना लगाकर शासन को हानि पहुचाई गई है। रेत ठेकेदार के द्वारा बालाघाट रेत समहू का जो ठेका लिया गया है उसमें भी प्रशासन से मिलकर साठगांठ हेराफेरी कर 150 करोड़ रुपये के ठेके को सिर्फ 35 करोड़ में ले लिया गया है । अवैध रेत के कार्य में लिप्त अधिकारी को जनहित में बालाघाट से तत्काल हटाया जाये। बालाघाट जिले में हुवे रेत के अवैध उत्खनन उत्खनन के समूचे मामले की सीबीआई अथवा आर्थिक अन्वेषण अपराध ब्यूरो से अतिशीघ्र जांच कराकर सख्त कार्यवाही की जावे रेत के अवैध उत्खनन नियम विरुद्ध परिवहन रेत की चोरी आदि के संबंध में जबलपुर हाई कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी