कोरोना से जिले में पुलिस कर्मी समेत तीन की मौत
बालाघाट। कोरोना वायरस संक्रमण मार्च 2021 में दोबारा से तेजी से पैर पसारने लगा हैं। यहां लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। वहीं मौत का आंक?ों में भी ब?ोत्तरी हो रही है। यहां पिछले चार दिनों में कोविड अस्पताल में भर्ती चार मरीजों की मौत हो गई है। गुरुवार को एक नगरीय महिला और पुलिस कर्मी समेत एक अन्य पॉजिटिव मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई है। हालांकि तेजी से बढ़ रहे आंकड़ों के बीच लोगों के बीच से कोरोना वायरस संक्रमण का डर दूर ही दिखाई दे रहा है और लोग बेखौफ होकर कोरोना वायरस के तय नियमों का पालन किए बिना ही सड़कों पर भ्रमण कर रहे हैं। वहीं होली त्योहार के बाद से सख्ती में भी नरमी दिखाई दे रही हैं।
एक साथ 22 मरीजों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव : मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट में जिले के 22 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। वहीं 18 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 139 हो गई हैं। बता दें कि इन 22 मरीजों में कुछ मरीज राजनैतिक पार्टी से जुड़े हुए हैं और इनमें से कुछ मरीजों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीका भी लगवाया है। बावजूद इसके कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिससे स्थिति और भी गंभीर नजर आ रही हैं।
जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति
मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक कुल तीन हजार 475 कोरोना पाजेटिव पाए गए है। इनमें से तीन हजार 321 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और अब तक 17 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना पॉजिटिव 139 मरीजों में से 102 मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है। जबकि 15 मरीजों को अस्पताल के आईसोलेशन बेड पर रखा गया है। 13 मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई वाले बेड पर रखा गया है और नौ मरीजों को आइसीयू में रखा गया है। जिले में अब तक कोरोना टेस्ट के लिए 91817 सैंपल लिए जा चुके हैं।
15 अप्रैल तक महाराष्ट्र तक बसों का नहीं होगा संचालन : मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र राज्य से आने तथा जाने वाले बस परिवहन संचालन को 31 मार्च तक स्थगित किया गया था। वर्तमान में कोरोना वायरस संकमण की व्यापकता को दृष्टिगत रखते हुए लोकहित में अन्तर्राज्यीय अनुज्ञाओं व अखिल भारतीय पर्यटक अनुशंसाओं से आच्छादित मध्यप्रदेश राज्य की समस्त यात्री बस वाहनों का महाराष्ट्र राज्य की सीमा में प्रवेश तथा महाराष्ट्र राज्य की समस्त यात्री बस वाहनों का मध्यप्रदेश राज्य की सीमा में प्रवेश 15 अप्रेल तक की अवधि के लिए स्थगित किया जाता है।