कोरोना संक्रमित के लिए राज्य मंत्री कावरे ने परसवाड़ा में बनवाया आइसोलेशन वार्ड
परसवाड़ा।कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए संक्रमित लोगों को आइसोलेशन एवं आक्सीजन की उपयुक्त सुविधा देने के लिए परसवाड़ा विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसवाड़ा के अंतर्गत ग्राम शेरपार के छात्रावास में 50 बेड का आक्सीजन युक्त आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए। बता दें कि विगत दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण को पैर पसारते देख परसवाड़ा क्षेत्रवासियों में भय कब माहौल है। जिन्होंने मीडिया, इंटरनेट मीडिया व भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से अपने राज्य मंत्री से मांग की। जिसमें राज्य मंत्री द्वारा तत्काल कोविड वार्ड बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। जहां परसवाड़ा में संक्रमित लोगों के लिए परसवाड़ा के शेरपार स्थित आइसोलेशन वार्ड का दौरा कर व्यवस्था की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश देकर आइसोलेशन वार्ड की चालू कराया। जहां कोरोना संक्रमण मरीजों को आवश्यक दवाइयां, आक्सीजन, भोजन की व्यवस्था किया जाएगा। मरीज की स्थिति ज्यादा खराब होने पर बालाघाट जिला अस्पताल जांच व इलाज के लिए ले जाया जाएगा। जिसमें बालाघाट कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, एसडीएम गुरु प्रसाद, परसवाड़ा तहसीलदार नितिन चौधरी, खंड चिकित्सा अधिकारी हरीश, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयदेव शर्मा, एसडीपीओ अपूर्व भलावी, थाना प्रभारी रामसिंह राठौड़, डॉ. शिवकुमार पटले, डॉ. मनीष अवधिया, बीपीएम अनिल कुकड़े, रोजगार सहायक अनिल त्रिवेदी, पटवारी अभय पटेल, रामजी यादव, सुनील चावले सहित शासकीय अमला ने जाकर निरीक्षण कर आइसोलेशन वार्ड के लिए समस्त जरूरी सामान मरीजों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश पर चर्चा किया। मरीज की स्थिति ज्यादा खराब होने पर बालाघाट जिला अस्पताल जांच व इलाज के लिए ले जाया जाएगा।