सिर्फ विधायक निधि की राशि देकर वाह वाही ना लूटें कावरे, और बिसेन - रहीम खान

 सिर्फ विधायक निधि की राशि देकर वाह वाही ना लूटें कावरे, और बिसेन - रहीम खान

आम जनता भूखे मर रही है करोड़ों अरबों जमा किये बाहर निकालो.. रहीम ने की मांग



बालाघाट। कांग्रेस के उपाध्यक्ष रहित खान ने बताया कि पुरे देश में कोरोना संक्रमण के कारण विकराल स्थितियां उत्पन्न हो चुकी है। अकेले बालाघाट जिले की बात करें तो बालाघाट में वैसे भी प्रसुति महिलाओं की डिलेवरी तक जमीन पर लिटाकर करा दिये जाने के जिला चिकित्सालय में घटनाक्रम हो चुके हैं और अब जबकि कोरोना मरीजों की संख्या तूफान की रफ्तार से बढ़ती जा रही है, तब फिर अस्पताल में मरीजों को भर्ती किये जाने के लिये बेड नहीं है। 

ऑक्सिजन की सप्लाई मंत्री और विधायकों की सिफारिश पर की जा रही है, और जरुरतमंद गरीबों और आम नागरिकों को ऑक्सिजन नहीं दी जा रही हैजिसके कारण महिला कांग्रेस अध्यक्ष शहनाज खान, सतपुड़ा टीवीएस के शेख सादिक की मौत हो गई, और एैसे अनेक लोग रोज अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दे रहे हैं, एैसे दर्दनाक और दुखद वातावरण की स्थितियां रोज बन रही है, और बालाघाट के भाजपा के नेता जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं, एैसे आरोप बालाघाट जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रहीम खान ने भाजपा सरकार के विधायक पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन, मंत्री रामकिशोर कावरे और सांसद ढाल सिंह बिसेन पर लगाए हैं।

रहीम खान ने कहा कि एक तरफ अनेक यूवा समाजसेवी अपनी व्यक्तिगत दौलत खर्च करके लोगों को ऑक्सिजन कंसनट्रेटर मशीनें पहुंचा रहे हैं, अनाज सामग्रीयां बांट रहे हैं, और गौरीशंकर बिसेन और रामकिशोर कावरे विधायक निधि की घोषणा करके वाह वाही लूट रहे हैं। रहीम खान ने आगे कहा कि जो पैसा जनता का है, वो जनता के ही काम आना है, और उस राशि को स्वास्थ्य सेवाओं के लिये देने की व्यवस्था करके भाजपा के ये नेता एैसा हो हल्ला मचा रहे हैं जैसे उन्होंने अपने घर से अपनी तिजोरी से ये राशि दी है। रहीम ने आगे कहा कि पिछले वर्षों में सरकार में प्रभावशील नेता के रुप में गौरीशंकर बिसेन और रामकिशोर कावरे ने कमीशनखोरी में करोड़ों रुपये कमाए हैं। इनके बंगले, पेट्रोल पंप, हाथों में लाखों रुपयों की सोने की अंगूठीयां और शानो  शौकत इनकी कमाई के गवाह है, लेकिन इन नेताओं के जेब से अभी भी गरीबों के लिये कुछ नहीं निकल रहा, जबकि  जिस तरह की परिस्थितियां हंै इन नेताओं को अभी तक गांव गांव में और घर घर में राहत सामग्रीयां भेज देना था, लेकिन ये सिर्फ नाटक नोटंकी कर रहे हैं।

तनखा भी और पेंशन भी.. सिर्फ जनता का माल लूटते हैं..

रहीम खान ने आगे यह भी कहा कि एक तरफ छिंदवाड़ा में सांसद नकुल नाथ ने छिंदवाड़ा वासियों के लिये मुफ्त कोविड हॉस्पिटल बनवा दिया, वहीं बालाघाट के भाजपा नेता सिर्फ चार चम्मचों की बदौलत फेस बुक और व्हाट्सअप पर वाहवाही के फव्वारे छोड़कर जनता को गुमराह करने में लगे रहते हैं। रहीम ने आगे कहा कि ये गौरीशंकर बिसेन और रामकिशोर कावरे विधायक निधि का वेतन लेने के अलावा पूर्व विधायक, पूर्व सांसद होने के नाते पेंशन भी ले रहे हैं, लेकिन आम जनता के लिये इनकी तिजोरी का ताला नहीं खुलता।

आम जनता एैसे दोगले नेताओं को समझे..

रहीम खान ने कहा कि आज एक बार फिर हमारे सामने भाजपा नेताओं की काली करतूत सामने आ गई है। ये सिर्फ हिन्दु मुसलमान के नाम पर जनता को बरगलाकर वोट बटोरने का काम करते हैं, और सत्ता की मलाई खाकर अंबानी और अदानी जैसे उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाकर देश की संपत्तियां बेचने में लगे हुए हैं। आज समय आ चुका है कि एैसे नेताओं को आम जनता पहचान ले, और इन नेताओं को करारा जवाब देने की ठान ले।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.