पांच करोड़ के नवनिर्मित मंडी भवन की दीवारों में आईं दरारें
वारासिवनी। मंडी बोर्ड मध्य प्रदेश की वित्तीय मदद से पांच करोड़ पांच लाख रुपये की लागत से निर्माण किए गए नवनिर्मित मंडी भवन में उद्घाटन के पूर्व ही अधिकांश कमरों की दीवारों में दरारें ही दरारें दिखाई दे रही है। इस संबंध में कृषि उपज मंडी वारासिवनी के प्रभारी भारसाधक अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संदीप सिंह को मंडी भवन में दरारें दिखाई देने की जानकारी दिए जाने पर उन्होंने स्वीकार किया कि उनके द्वारा मंडी भवन का अवलोकन किया गया था उस दौरान उन्हें भी दीवारों में दरारें स्पष्ट दिखाई दे रही थी। उन्होंने स्वीकार किया कि मंडी भवन के निर्माण कार्य में गुणवत्तापूर्ण कार्य ना किए जाने से दीवारों में दरारें दिखाई दे रही है। मंडी भवन को गुणवत्ताहीन किए गए कार्य की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएंगे।
निरीक्षण कर देखेंगे अनियमितता : मंडी बोर्ड के कार्यपालन यंत्री कुसराम को नवनिर्मित मंडी भवन की दीवारों में दरारें दिखाई देने की जानकारी दिए जाने पर उन्होंने कहा कि वे स्वयं नवनिर्मित भवन का निरीक्षण करेंगे। यदि निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितता पाई जाती है तो उसकी जवाबदेही ठेकेदार की होगी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि उद्घाटन होने की जानकारी लगने पर ठेकेदार द्वारा दरारों के दिखाई देने पर उसे पुटिंग लगाकर छिपाने का प्रयास किया गया, लेकिन निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितता के कारण और गुणवत्ताहीन कार्य के चलते दरारों को छुपाया नहीं जा सका और वे साफ दिखाई दे रही है।