जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी का पश्चिम मध्य रेल्वे ने जारी किया टाईम टेबल
बालाघाट। जबलपुर बालाघाट गोंदिया ब्रॉडगेज परियोजना के पूर्ण होने के बाद अब इस रेल मार्ग पर रेल्वे प्रबंधन द्वारा नई रेलो को चलाने का प्रयास कर रहा है जिसको लेकर समय-समय पर रेलवे प्रबंधन के द्वारा नई टे्रनों के साथ उनकी समय सारिणी भी उपलब्ध कराई जा रही है। जानकारी अनुसार इसी तारतम्य में इस बार छत्तीसगढ़ राज्य को मध्यप्रदेश से सीधा जोड़ा जा रहा है। जबलपुर से रायपुर सीधी रेल सेवा के लिये पश्चिम मध्य रेलवे ने फैसला लिया है जिसका टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। देश का पहला पूर्ण विद्युतीकृत जोन बनने वाले पश्चिम मध्य रेलवे जोन मुख्यालय जल्द ही रायपुर इंटरसिटी एक्सपे्रस से जुड़ेगी। इस टे्रन का रेलवे बोर्ड ने टाइम टेबल जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज चालू होने के बाद जबलपुर को सीधे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से जोडऩे का सपना पूरा होने जा रहा है। इस टे्रन को दौड़ाने का एप्रुवल जबलपुर मंडल कार्यालय को भेज दिय गया है वहीं आगामी एक-दो दिनो में तारीखो की भी घोषणा हो जाएगी। अभी जबलपुर से रायपुर के बीच में अमरकंटक एक्सपे्रस, इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सपे्रस कटनी होकर संचालित हो रही है। इन टे्रनो का रूट लंबा होने की वजह से ब्रॉडगेज से इंटरसिटी संचालित करने की अर्से से मांग उठ रही थी। जबलपुर से रायपुर के बीच संचालित होने वाली ये टे्रन कुल नौ स्टेशनो पर रूकेगी और महज सात घंटे में सफर पूरा करेगी। जबलपुर रायपुर इंटरसिटी को लेकर पश्चिम मध्य रेलवे के द्वारा जारी किये गये टाइम टेबल के अनुसार जबलपुर रायपुर इंटरसिटी शाम 4 बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन से छूटेगी जो कि 4.04 मिनट मदनमहज, 05.23 को घंसौर, 5.50 मिनट पर नैनपुर, 8.24 मिनट पर बालाघाट, 9.05 मिनट पर गोंदिया, 9.25 पर डोंगरगढ़, 9.48 मिनट पर राजनांदगांव, रात्रि 10.10 मिनट पर दुर्ग, रात्रि 10,24 पर भिलाई, और रात्रि 11,05 मिनट पर रायपुर पहुंचेगी। हालांकि उक्त टे्रन को कब से चलाया जा रहा है इसकी अधिकारिक घोषणा फिलहाल नही कि गई है, लेकिन बालाघाट जिलेवासियो का वर्षो का सपना जरूर इस टे्रन के प्रारंभ होने के बाद से साकार होता हुआ देखा जा सकता है।