कोरोना संक्रमण के बीच पॉजिटिव मरीज बरत रहे लापरवाही, रहवासी हो परेशान

 कोरोना संक्रमण के बीच पॉजिटिव मरीज बरत रहे लापरवाही, रहवासी हो परेशान


बालाघाट। जिले में तेजी से ब? रहे कोरोना वायरस संक्रमण के बीच पॉजिटिव मरीजों द्वारा की जा रही लापरवाही और यहां वहां घुमकर लोगों के संपर्क में आने से हालात और भी गंभीर होते नजर आ रहे है। यहां एक ऐसे ही मामले में वार्ड क्रमांक 29 जय प्रकाश कालोनी के रहवासियों ने एकजुट होकर ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है जिससे कि लोग कोरोना की गंभीरता को समझ कर उसके तय नियमों का पालन कर सके।
नहीं कर नियमों का पालन, परिजन भी घुम रहे बाहर
जय प्रकाश कोलोनी निवासी मंजु बोरकर व पुनम राहुल ने बताया कि उनके वार्ड में करीब चार लोग कोरोना वायरस संक्रमण से पी?ित है जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है और कोरोना प्रोटोकाल के तय नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है, ये लोग नियमों का पालन न कर पूरे वार्ड व उसके बार भ्रमण कर रहे है और लोगों के संपर्क में आ रहे है। उन्होंने बताया कि इन पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए परिजनों को भी क्वारटाइन के नियमों का पालन करने कहा गया है, लेकिन ये लोग भी नियमों का पालन न कर घुमने के साथ ही व्यवसाय भी कर रहे है। जिससे वार्ड में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा फैल गया हैं।
प्रशासन को की जाना चाहिए कार्रवाई अन्यथा कैसे कम होगा कोरोना
जय प्रकाश कालोनी के निवासियों ने कहा कि जय प्रकाश कालोनी मे वैसे भी गरीब तपके के लोग रहते है जो कोरोना की जांच कराने में भी पीछे हटते है। ऐसे में बरती जा रही लापवाही से इस वार्ड के हालात अतिगंभीर हो सकते है। ऐसे में जिला प्रशासन को चाहिए कि ऐसे नियमों का पालन नहीं करने वालों लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए जिससे वार्ड के अन्य रहवासी भी जागरु हो सके और कोरोना संक्रमण को भी फैलने से रोका जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.