निजी चिकित्सालयों में भी होगा आयुष्मान के पात्र परिवारों का कोविड ईलाज
बालाघाट। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा समस्त आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को नि:शुल्क कोविड उपचार कराने हेतु मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना लागू की गई है, जिसमें जिले के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को नि:शुल्क उपचार हेतु आयुष्मान योजना अंतर्गत जिले के संबद्ध चिकित्सालयों में नि:शुल्क उपचार किया जा सकता है। इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने 08 मई को कलेक्क्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के निजी चिकित्सालयों के संचालकों के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये। बैठक में 8 चिकित्सालयों/नर्सिंग होम्स द्वारा मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना अंतर्गत आयुष्मान के पात्र परिवारों को 20 प्रतिशत बेड्स आयुष्मान कार्डधारी हितग्राही द्वारा उपयोग किए जा सकेंगे जिसकी सहमति दी गई। सभी निजी चिकित्सालयों द्वारा अपनी जानकारी बैठक में प्रस्तुत की गई।
बालाघाट जिले के निजी चिकित्सालयों में मुख्यत: -मिताली नर्सिंग होम्स बालाघाट में 20 बेड्स, निदान हास्पिटल-14, श्रीवास्तव नर्सिंग होम्स-12, आरोग्यम् हास्पिटल -40, सरदार पटेल सुपर स्पेषिलिटी हास्पिटल -50 एवं गणपति मेमोरियल बालाघाट -10, लाईफ केयर हास्पिटल-30, रानी अवंतिबाई लोधी चिकित्सालय -30 बेड्स इस प्रकार जिले में कुल 206 बेड्स होने की जानकारी निजी चिकित्सालयों द्वारा दी गई। कलेक्टर महोदय द्वारा जनसमुदाय से अपील की गई है।
जिन आयुष्मान कार्डधारी को ईलाज संबंधित निजी चिकित्सालयों में कराना है वे यहॉ भर्ती होकर शासन के नियमानुसार स्वास्थ्य लाभ ले सकते है। जिले में इस कार्य हेतु श्रीमति उमा आर.माहेष्वरी, नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को बनाया गया है। निजी चिकित्सालयों द्वारा निर्धारित राषि से अधिक वसूली करने या किसी भी समस्या/कठिनाई होने पर आप षिकायत 1075 टोल फ्री नं पर दर्ज कर सकते हैं। डॉ मनोज पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महोदय द्वारा सभी निजी चित्सिलयों में भर्ती मरीजों की जानकारी प्रतिदिन गूगल शीट के माध्यम से जिला कार्यालय में उपलब्ध करायेगे यदि केई मरीज आयुष्मान कार्ड हेतु पात्र है किन्तु कार्ड न होने की दशा में उसका आयुष्मान कार्ड तत्काल जारी किया जावेगा।