शिशुपाल अहिरवार वन क्षेत्र अधिकारी पश्चिम लांजी की एक और बड़ी कार्रवाई
बालाघाट । दिनांक 17/05/2021 को वन परिक्षेत्र अधिकारी शिशुपाल अहिरवार पश्चिम लांजी को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र पश्चिम लांजी अंतर्गत बोर्डी गांव मैं पूरन दास पिता महादास लोधी के घर में हो रही अवैध रूप से सागौन की चिरान के लिए उप वन मंडल अधिकारी लांजी से सर्च क्रमांक 05 दिनांक 17/05/2021 प्राप्त करके बोर्डी गांव में आरोपी पूर्णदास के घर में सर्च की गई तो मौके से सागौन लकड़ी की चिरान करते हुए कार्य होते पाया गया जिसके पश्चात बन अमले के द्वारा आरोपी के घर से एक नग आरा 34 नग सागौन चिरान के पटिया और तीन सागौन के ल_े के साथ लगभग 0.424 घन मीटर सागौन की जब्ती की कार्रवाई की गई जिसकी बाजार में कीमत लगभग ? 25000 होती है उक्त जप्त सामग्री को काष्ठा घाट डिपो लांजी परिवहन कराया गया और आरोपी के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 एवं कास्ट चिरान अधिनियम विनियम 1984 की धाराओं के तहत बन अपराध प्रकरण क्रमांक 16139/11 दिनांक 17/05/2021 दर्ज किया गया।
आज की कार्रवाई में वन परीक्षित पश्चिम लांजी का समस्त बन अमला उपस्थित रहा जिसमें दिलीप डोंगरे उपवनक्षेत्रपाल ,सुखचंद्र भलावी वनपाल रविंद्र सोनवानी वनपाल करीम खान वनपाल योगराज पटल वनपाल मयूर सडेल वनरक्षक विशाल आसटकर वनरक्षक मनोज मरकाम वनरक्षक बुद्ध वर्धन वनरक्षक कन्हैयालाल गायकवाड वनरक्षक अजय वनरक्षक अमर नाथ नंदा वनरक्षक के साथ वन समिति के सुरक्षा श्रमिक उपस्थित रहे।