सहकारी बैंकों में कार्यसमय बढ़ाने के निर्णय का विरोध प्रारम्भ

 सहकारी बैंकों में कार्यसमय बढ़ाने के निर्णय का विरोध प्रारम्भ 

बालाघाट। आशीष मिश्रा बैंक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने बताया कि मध्यप्रदेश बैंक एम्प्लाइज फेडरेशन द्वारा सहकारिता मंत्री अरविंदसिंह भदौरिया द्वारा प्रदेश में कार्यरत सहकारी बैंकों के कार्यसमय में वृद्धि करने के निर्देशों का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान तथा केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मांग की है कि यह अवांछित समय विस्तार समाप्त किया जाए। 

फेडरेशन के अध्यक्ष मोहन कृष्ण शुक्ला तथा महासचिव गजानन नीमगॉवकर के अनुसार देश में डेढ  लाख से अधिक और प्रदेश में 7000 बैंक कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने और  देश में 1200 तथा प्रदेश में 130  बैंक कर्मियों की मृत्यु संख्या को देखते हुए केंद्रीय वित्त मंत्रालय के निर्देश पर राज्य सरकार ने बैंक कर्मियों की स्वास्थ्य रक्षा तथा वर्तमान परिस्थितियों में बैंकिंग सेवाओं की निरंतरता बनाए रखने के लिए बैंकों का कार्य समय कम करने के अलावा 50 प्रतिशत कर्मचारियों द्वारा सीमित बैंक कार्य करने का आदेश दिया था। किंतु हाल ही में सहकारिता मंत्री ने किसानों के उपार्जन कार्य के नाम पर राज्य शासन द्वारा घोषित प्रात: 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक कार्य के स्थान पर प्रात: साढ़े नौ बजे से सांय साढ़े चार बजे तक सहकारी बैंकें चालू रखने के निर्देश जारी करने का आदेश दिया है। यह आदेश बैंकिंग के नियमों तथा रिजर्व बैंक के निर्देशों के विरुद्ध है। फेडरेशन के अनुसार राज्य शासन को व्यवसायिक बैंकों सहित अन्य संसाधनों से किसानों का उपार्जन कार्य करवाना चाहिए। इसके लिए  मात्र सहकारी बैंक कर्मियों को झोंकना अनावश्यक है। शासन द्वारा सहकारी बैंककर्मियों को न तो कोरोना वारियर माना गया है, न ही टीकाकरण मे प्राथमिकता दी गई है और न ही कोई इंसेंटिव घोषित किया गया है। इस स्थिति में संगठन द्वारा कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी के लिखित आदेश के बगैर अधिक समय कार्य कतई न करें । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.