एक भी पेड़ कटा तो जंगल बचाव आंदोलन करेंगे- सूरज ब्रम्हे

 एक भी पेड़ कटा तो जंगल बचाव आंदोलन करेंगे- सूरज ब्रम्हे



बालाघाट। राष्ट्र निर्माण सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के प्रभारी तथा मिशन न्यू इंडिया नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्यभारत जोन के प्रभारी सूरज ब्रम्हे ने कहा कि देश मे सरकार के नियमानुसार बिगड़े वनों को सुधार के नाम पर प्रति वर्ष लाखों पेड़ काट दिए जाते हैं। वहीं जंगल माफियों द्वारा अधिकारियों के सांठ-गांठ से प्रतिवर्ष लाखों पेड़ों का कत्लयाम हो रहा है। और यही कारण है कि आज वायु मण्डल में ऑक्सीजन की कमी के चलते देश मे ना जाने कितने लोगों ने अपनी जान गवां दी है। ऑक्सीजन के लिए लोगों को तड़पते देखे जा रहें। ऐसी स्तिथि में सरकार द्वारा हीरे की लालच में छतरपुर के जंगल मे पेड़ों को काटना देश के जन-मानस के हित मे नही है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरज ब्रम्हे ने देश के पर्यावरण प्रेमियों से अपील की है कि मध्यप्रदेश छत्तरपुर के बकरवाहा के जंगल मे हीरे की खदान डालने के नाम पर लाखों पेड़ों को कटने से  बचाने के लिए एक होकर अपना विरोध दर्ज करें। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरज ब्रम्हे ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए देश की जनता को हीरे की नही अभी ऑक्सीजन की जरूरत है। श्री ब्रम्हे ने सरकार को चेतावनी देते हुवे कहा कि जब हमारे देश को ऑक्सीजन की जरूरत है ऐसे समय मे एक भी पेड़ कटा तो राष्ट्र निर्माण सेना पर्यावरण प्रेमियों को साथ में लेकर पूरे देश मे जंगल बचाओ आंदोलन करेगा। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी सरकार की होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.