केन्द्र सरकार किसान विरोधी तीनो कानून वापस ले- पूर्व सांसद कंकर मुंजारे
बालाघाट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के द्वारा पीछे के चोर दरवाजे से चुपचाप किसान विरोधी 3 काले कानून लोकसभा राज्यसभा में पास कराया गया जो किसानों के लिए मृत्यु का वारंट हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूंजीपति दोस्त अदानी अंबानी को लाभ पहुंचाने के लिए बनाए गए तीनों काले कानून का भारत के करोड़ों किसान विरोध कर रहे हैं।
मैं चाहता हूं निजाम ए कुहन बदल डालूं,
मगर यह बात फकत मेरे बस की बात नहीं।
उठो,जागो,बढ़ो मेरे देश के आम इंसानों,किसानों,नौजवानों
यह सब की बात है दो-चार-दस की बात नहीं।
तू जिंदा है तो जिन्दगी की जीत में यकीन कर,
अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला जमीन पर।